चोरी के 2 आरोपी को Kondagaon Police ने 5 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार


0 चोरो से जप्त किया गया गैस चूल्हा, सिलेण्डर दो नग पीटीओ साफ्ट लोहे का ट्रेक्टर पार्ट्स, नगदी रकम 5000/रूपये ।

कोण्डागांव, 20 सितंबर । जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार भा0पु0से0 के निर्देशन में , अति0 पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्ते के मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव श्री निमितेश सिंह के नेतृत्व में कोण्डागांव पुलिस ने सुने घर मे ताला तोडकर चोरी करने वाले आरोपी अनिल कोर्राम और रूपेश तलवार को गिरफ्तार किया।


प्रार्थी सुरेश कुमार देवांगन द्वारा थाना कोण्डागांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि एन एच 30 मेन रोड कोण्डागांव में महेन्द्रा शोरूम के सामने अपना घर बनवा रहा है। जिसका का काम चल रहा है। दिनांक 18.09.2023 के रात्रि मे किसी अज्ञात चोर के द्वारा प्रार्थी के निर्माणाधीन मकान के कमरे का ताला तोडकर अंदर घुसकर कमरे में रखे एक नग गैस चूल्हा, एक नग गैस सिलेण्डर, दो नग पीटीओ साफ्ट लोहे का ट्रेक्टर पार्टस कुल कुल कीमती 17000/रूपये का सामान एवं 5000/रूपये नगदी चोरी कर ले गया है। कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्र0 319/2023 धारा 379, 457 भा0द0वि0 कायम कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना दौरान जरिये अज्ञात आरोपी एवं माल मशरूका का पता तलाश दौरान को मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही अनिल कोर्राम और रूपेश तलवार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो सुरेश कुमार देवांगन के नवनिर्मित भवन में चोरी करना कबूल किए। आरोपीगण के कब्जे से एक नग गैस चूल्हा, व सिलेण्डर ,नगदी रकम 5000/रूपये एवं दो नग पीटीओ साफ्ट लोहे का ट्रेक्टर पार्टस जप्त किया गया। आरोपी अनिल कोर्राम पिता श्री फुलचंद कोर्राम उम्र 39 वर्ष निवासी अड़काछेपडा पारा कोण्डागांव थाना व जिला कोण्डागांव छ0ग0, रूपेश तलवार पिता स्व मंगत तलवार उम्र 43 वर्ष साकिन महात्मा गांधी वार्ड कोण्डागांव जिला कोण्डागांव छ0ग0 को मामले मे गिरफ्तार किया गया है,जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक प्रहलाद यादव , सउनि चिन्ताराम ध्रुव, प्र0आर0 अशोक कुमार व म0प्र0आर0 190 विमला माला का विशेष योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]