Bageshwar Dham Katha : 27 से करोंद क्षेत्र मेंधीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सुनाएंगे हनुमंत कथा

Bageshwar Dham Katha : भोपाल। नरेला विधानसभा में आने वाले करोंद एक शापिंग माल के पीछे खाली जमीन पर श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री श्री हनुमंत कथा सुनाएंगे। इससे पहले इसी स्थापन पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव कथा सुना चुके हैं। इस बार बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की दो दिवसीय हनुमंत कथा का अयोजन हो रहा है। भाजपा के संस्थापक सदस्य व राज्यसभा के सदस्य स्वर्गीय कैलाश सारंग एवं उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय प्रसून सारंग की पुण्य-स्मृति में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से 27 और 28 सितंबर को दोपहर दो बजे से श्री हनुमंत कथा होगी।


आयोजन की जानकारी देते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि श्री हनुमंत कथा के भव्य आयोजन के लिये नरेला विधानसभा अंतर्गत करोंद एक शापिंग माल के पीछे करोद स्थित 55 एकड़ परिसर में कथा स्थल बनाया गया है। कथा में देशभर से लगभग 10 लाख लोगों के आने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि 28 तारीख को सुबह 10 बजे से दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा।

26 को भोपाल निकलेगी शोभा यात्रा

पंडित धीरेंद्र शास्त्री 26 सितंबर मंगलवार को भोपाल पहुंचेंगे। इस अवसर पर करीब 5 हज़ार वाहनों के काफिले के साथ लगभग 20 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा निकाली जायेगी। यह शोभा यात्रा दोपहर तीन बजे नरेला विधानसभा तहत अन्ना नगर से प्रारंभ होकर अशोका गार्डन विवेकानंद पार्क पर संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि के 300 से अधिक सामाजिक संगठनों द्वारा लगभग 1500 स्वागत मंचों से बागेश्वर धाम सरकार का भव्य स्वागत किया जाएगा।

28 सितंबर को लगेगा दिव्य दरबार

धीरेद्र कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में 28 सितंबर को कथा विराम दिवस पर सुबह 10 बजे से दिव्य दरबार लगेगा। जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचने की संभावना है। धीरेंद्र शास्त्री की श्री हनुमंत कथा भोपाल में अब तक का सबसे भव्य धार्मिक समागम होगा। शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ कार्यकताओं द्वारा श्री हनुमंत कथा के आमंत्रण पत्रों का वितरण किया जा रहा है। इसमें अभी तक एक लाख से अधिक की संख्या में आमंत्रण पत्र वितरित किए जा चुके हैं।

300 एकड़ में 13 तरह की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही

आयोजन स्थल पर 200 एकड़ क्षेत्र को समतल कर 13 तरह की पार्किंग व्यवस्था की गई है। यहां लगभग 40 हजार दो पहिया व चार पहिया वाहन पार्क हो सकेंगे। जिसमें शहर के आसपास की ओर से आने वाले वाहन पार्क हो जाएंगे। जिससे जाम की स्थिति निर्मित नहीं होगी।

कथा स्थल के दो किमी की दूरी पर पार्किंग के समीप निश्शुल्क बसों की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा बाहर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसके लिए भोपाल स्टेशन पर आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा उन श्रद्धालुओं का स्वागत कर उन्हें कथा स्थल तक पहुंचाने की निश्शुल्क व्यवस्था की गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]