कोरबा,16 सितम्बर । महाविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 के तहत पोषक मिलेट्स पर व्याख्यान आयोजन किया गया जिसमे डाॅ शिखा शर्मा प्राचार्य शास. ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार ने मिलेट्स पर अपनी अनुभव साझा करते हुए बताया की मिलेट्स का उपयोग लगातार करने से उनका शुगर, बी.पी. के लिए दवा लेने की जरूरत नहीं पड़ती I
साथ ही मिलेट्स में कार्बन-फाइबर अनुपात तथा ग्लाइसेमिक इंडेक्स के बारे विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम का आयोजन वनस्पति शास्त्र से प्रो.पी.के. पाण्डेय,उमाशंकर चन्द्रा, डॉ. रानू राठौर, संजीव कुमार, कल्याण सिंह के द्वारा किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री अखिलेश पांडेय, डॉ आई के कौशिक, आई. क्यू.ए.सी. प्रभारी डाॅ. के. के. दुबे सहित सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]