देश को कांग्रेस मुक्त करने का दंभ भरने वाली भाजपा भूपेश के सामने बौनी


भूपेश बघेल को देश के सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री बनने पर विभा साहू ने दी बधाई।

महिलाओं को सम्मान देने वाली पार्टी है कांग्रेस-विभा

राजनांदगांव, 16 सितंबर । प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव एवं डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र की सक्रिय कांग्रेस नेत्री श्रीमती विभा साहू ने भूपेश बघेल को देश के सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री बनने पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि भारत देश को कांग्रेस मुक्त करने का दंभ भरने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेता श्री बघेल के सामने बौने साबित हो चुके हैं। सभी वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए लागू की गई अपनी न्याय योजनाओं के चलते छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री साबित हुए हैं, यह बात आईएएनएस सी-वोटर एंगर इंडेक्स में सामने आई है।


श्रीमती साहू ने जारी बयान में कहा है कि बीते पांच वर्षों के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में नागरिकों को सीधा लाभ पहुंचाने वाली अनेक तरह की योजनाओं का प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन किया गया है। किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू की गई, जिसके तहत फसलों पर इनपुट सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना के तहत अभी तक 21 हजार 912 करोड़ रुपए की इनपुट सब्सिडी दी जा चुकी है। राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 10 हजार 288 गौठानों का निर्माण कर उन्हें औद्योगिक पार्कों के रूप में विकसित किया जा रहा है. रीपा योजना के अंतर्गत 300 औद्योगिक पार्कों की स्थापना की गई है। इन पार्कों में छोटे-छोटे उद्योगों की स्थापना कर रोजगार के अवसरों का सृजन किया जा रहा है।

छग में 40 लाख लोग गरीबी से बाहर आए


उन्होंने कहा कि राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत 05 लाख 62 हजार लोगों को हर साल 07 हजार रुपए की सहायता दी जा रही है। इस योजना में अब तक 758 करोड़ 03 लाख रुपए का वितरण किया जा चुका है। राज्य के आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना संचालित की जा रही है। विभिन्न न्याय योजनाओं के माध्यम से पांच सालों में पौने दो लाख करोड़ रुपए का वितरण किया गया है। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार इसी अवधि में छत्तीसगढ़ के 40 लाख लोग गरीबी से बाहर आए हैं। बीते पांच सालों में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर लगातार कई महीनों तक देश में न्यूनतम बनी रही। भूपेश सरकार की नीतियों के कारण कोरोना काल के दौरान भी राज्य की अर्थव्यवस्था गतिशील रही। योजनाओं के माध्यम से रोजगार के लाखों अवसरों का सृजन करने के साथ-साथ शासन ने 42 हजार शासकीय पदों पर भर्तियां निकाली। 30 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्तियां की गई। शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपए हर माह आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू की गई। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत अंग्रेजी और हिंदी माध्यम से उत्कृष्ट स्कूलों और अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट कॉलेजों की शुरुआत की गई। राज्य में आठ नए मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए पहल की गई, जिनमें से चार खुल चुके हैं और शेष चार प्रक्रिया में है।

महिलाओं को सम्मान देने वाली पार्टी है कांग्रेस


श्रीमती विभा साहू ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस ही इकलौती पार्टी है, जो हमेशा से महिलाओं को सम्मान देती आ रही है। कांग्रेस ने ही स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी को देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बिठाया। श्रीमती मीरा कुमार देश की प्रथम लोकसभा महिला अध्यक्ष रही। श्रीमती प्रतिभा पाटिल देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति बनीं। श्रीमती सोनिया गांधी देश की प्रथम महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रही। आज छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार उन्हीं के पदचिह्नों पर चल कर महिलाओं का सम्मान करती आ रही है। इसी कड़ी में उन्होंने मितानीनों का मानदेय बढ़ाया और अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका को भी नौकरी में आय ुसीमा बढ़ाकर 62 से 65 वर्ष कर दिया गया है। इन्ही तमाम कारणों से भूपेश बघेल आज देश के नंबर वन मुख्यमंत्री बने हुए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]