Vedant Samachar

रायपुर में हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह ने डंपर चालक को JCB से लटकाकर बेरहमी से पीटा, डीजल चोरी का था शक…

Vedant samachar
1 Min Read

ब्यावर (राजस्थान),25मई 2025।ब्यावर जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव में लगभग तीन महीने पहले हुई एक अमानवीय घटना का वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है। इस घटना में एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह उदावत ने अपने डंपर ड्राइवर याकूब को डीजल चोरी के शक में जेसीबी से रस्सी से बांधकर उल्टा लटकाया और करीब तीन घंटे तक बेल्ट और डंडों से बेरहमी से पिटाई की। पीड़ित के घावों पर नमक और पानी छिड़ककर उसे और यातना दी गई।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी तेजपाल सिंह को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, तेजपाल के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें अवैध खनन, मारपीट और धमकी जैसे आरोप शामिल हैं। यह घटना स्थानीय स्तर पर माफिया राज और कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है।

Share This Article