एचकेयू-5-CoV-2 वायरस कोविड से कितना अलग, क्या ये भी इंसानों में तेजी से फैल सकता है?

मुंबई : चीन में एचकेयू-5 कोव-2 वायरस की पहचान हुई है. हालांकि ये कोई नया वायरस नहीं है. लेकिन इसको खतरनाक माना जा रहा है. एचकेयू-5 कोव-2 वायरस क्या कोरोना जितना ही खतरनाक हो सकता है? इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं.

चीन के वैज्ञानिकों ने एचकेयू-5 कोव-2 वायरस का पता लगाया है. यह वायरस चमगादड़ों में होता है और उनसे इंसानों में भी फैल सकता है. चीन में इस वायरस के आने के बाद से ही खतरा जताया जा रहा है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये वायरस भी कोविड की तरह फैल सकता है, लेकिन क्या एचकेयू-5-CoV-2 कोई नया वायरस है और इससे कोरोना जैसा ही खतरा होगा? इस बारे में एक्सपर्ट से जानेंगे. लेकिन उससे पहले एचकेयू-5-CoV-2 के बारे में आपको बताते हैं.

एचकेयू-5-CoV-2 एक प्रकार का कोरोना वायरस है जो सार्स-CoV-2 से थोड़ा ही अलग है.एचकेयू-5-CoV-2 में सार्स-CoV-2 की तुलना में कुछ अलग जीन हैं, लेकिन यह एक तरीके से कोरोना वायरस का ही एक स्ट्रेन है. यह कोई नया वायरस नहीं है. इसके लक्षण कोरोना की तुलना में कम गंभीर हैं. एचकेयू-5-CoV-2 के लिए प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया कोविड की तुलना में अलग हो सकती है, चूंकि ये कोविड का ही स्ट्रेन है ऐसे में इसके लक्षण कुछ हद तक कोविड जैसे ही होने की आशंका है. यह वायरस भी कोविड की तरह ही ACE2 रिसेप्टर के जरिए इंसानों को सेल्स में जाता है.

क्या कोरोना की तरह फेल सकता है एचकेयू-5-CoV-2 ?
महामारी विशेषज्ञ डॉ जुगल किशोर बताते हैं कि एचकेयू-5-CoV-2 के अभी तक इंसानी संक्रमण के मामले नहीं आए है. इस वायरस की सिर्फ पहचान हुई है. दुनियाभर में वैज्ञानिक वायरसों के बारे में पता लगाते रहते हैं. उसी कम्र में इस वायरस की भी पहचान हुई है. चूंकि ये कोविड का ही स्ट्रेन है तो ऐसे में पैनिक होने की जरूरत नहीं है. कोरोना वायरस को पांच साल का समय बीत गया है. इस वायरस के खिलाफ लोगों में इम्यूनिटी है. ऐसे में कोविड की किसी भी स्ट्रेन के तेजी से फैलने की आशंका नहीं है, लेकिन फिर भी वायरस पर नजर रखनी होगी और अगर किसी इलाके में फ्लू के लक्षणों वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वहां इस वायरस की जांच करनी होगी.

इस वायरस के फैलने का तरीका भी क्या कोरोना जैसा ही हो सकता है?
डॉ किशोर कहते हैं कि कोविड का ही यह नया स्ट्रेन है तो इसके फैलने का तरीका भी वैसा ही हो सकता है. यह संक्रमित जानवर जैसे चमगादड़ और संक्रमित इंसानों के खांसने या छींकने से फैल सकता है.

एचकेयू-5-CoV-2 के लक्षण कैसे हो सकते हैं ?
खांसी – जुकाम

सांस लेने में परेशानी

शरीर में तेज दर्द

सिर में तेज दर्द

बचाव कैसे करें
हाथ धोकर भोजन करें

जिन इलाकों में वायरस के फैलने का खतरा है वहां न जाएं

जानवरों के संपर्क में आने से बचें ( चमगादड़)

खानपान का ध्यान रखें

error: Content is protected !!