जांजगीर : कलेक्टर ने सहकारी समिति धुरकोट व सेमरा का किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने किसान पंजीयन एवं आगामी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी का लिया जायजा

जांजगीर-चांपा 15 सितंबर 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सहकारी समिति धुरकोट व सेमरा का औचक निरीक्षण किया । कलेक्टर ने समिति में किसान पंजीयन एवं आगामी धान खरीदी हेतु उपार्जन केंद्र की व्यवस्था का लिया जायजा लिया ।

कलेक्टर ने कहा कि किसानों को उपार्जन केंद्रों में धान बेचने में किसी तरह की परेशानी न हो। कलेक्टर ने समिति में नवीन किसान पंजीयन, संशोधन व कैरीफॉरवर्ड की जानकारी ली। आगामी धान खरीदी के लिए उपार्जन केंद्र में आवयश्क बारदानों के रख रखाव , चबूतरों की स्थिति की जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को अवश्यक निर्देश दिये ।

गौरतलब है की जिले के 101 समिति में किसान पंजीयन का कार्य किया जा रहा है 647 नए किसानो का पंजीयन किया जा चुका वही 469 संसोधन हुआ है व पूर्व पंजीकृत किसानों की कुल 117389 किसानों में से 56265 किसानों का कैरीफॉरवर्ड किया जा चुका है । निरीक्षण के दौरान खाद्य अधिकारी , उपपंजीयक सहकारी संस्था नोडल अधिकारी व जिला विपणन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।