निजात अभियान के तहत् कैंसर जागरूकता कार्यक्रम

बिलासपुर,15 सितंबर 2023 । स्थान: बिलासा गुड़ी ऑडिटोरियम पुलिस लाईन में आयोजन बिलासपुर पुलिस और अपोलो हॉस्पिटल के द्वारा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह आईपीएस निर्देशन में बिलासपुर पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे निजात अभियान के द्वारा नारकोटिक्स/ ड्रग्स और अवैध नशा के द्वारा होने वाले बीमारी जिसमें कैंसर जैसे गंभीर बीमारी जैसे कैंसर होने के कारण और बचाव के उपाय को डॉ. अमोल पेडेगांवकर, कैंसर सर्जन, अपोलो कैंसर सेंटर बिलासपुर और डॉ. अनिल कुमार यादववरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ, अपोलो हॉस्पिटल्स बिलासपुर द्वारा विस्तार से बताया गया ।

और उपस्थित लोगो द्वारा अपने मन की जिज्ञासा अनुसार ड्रग्स दवाईया गंजा आदि से होने वाले प्रतिकूल प्रभाव और हानि के संबंध में प्रश्न कर सही जानकारी प्राप्त किए जो उनके और उनसे संबंधित लोगों के लिए भी लाभकारी होगी।


अपोलो कैंसर सैंटर की 10 वी वर्षगाठ के अवसर अपोलो कैंसर सैंटर (अपोलो हॉस्पिटल्स बिलासपुर) एवम पुलिस विभाग, बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में मेगा कैंसर जागरूकता एवम निजात अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें पुलिस परिवार महिला ,एनसीसी बच्चे और पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]