कवर्धा,15 सितम्बर । केबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र कवर्धा के जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा और कवर्धा जनपद क्षेत्र के समुचित विकास के लिए 2 करोड़ 96 लाख 84 हजार 500 रूपए की लागत से 48 ग्राम पंचायतों के लिए विभिन्न निर्माण कार्यो की बड़ी सौगात दी। उन्होने जिला पंचायत कक्ष में कवर्धा जनपद के विभिन्न ग्रामों के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।
मंत्री अकबर ने सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत में 1 करोड़ 59 लाख 2 हजार 500 रूपए की लागत से 25 ग्राम पंचायतों के लिए विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसके साथ ही मंत्री अकबर ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में 01 करोड़ 37 लाख 82 हजार रूपए की लागत से 23 ग्राम पंचायतों के लिए विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस बड़ी सौगात के लिए ग्राम पंचायतों के पंच, सरपंच, सचिवों एवं नागरिकों ने मंत्री अकबर के प्रति आभार प्रकट किया है। मंत्री अकबर ने जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा और जिला पंचायत कबीरधाम के सभाकक्ष में आयोजित भूमिपूजन लोकार्पण कार्यक्रम में नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, सार्वजनिक भवन, रंगमंच निर्माण, सीसी रोड़ और मुक्तिधान शेड निर्माण कार्य का विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया। इसके साथ ही उन्होने नवीन प्राथमिक शाला भवन, सामुदायिक भवन, स्टापडेम कम रपटा, नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य का विधिवत पूजा-अर्चना कर लोकार्पण किया।
मंत्री अकबर ने कहा कि उन्होने पूरे विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात कर लोगों की मांगों से सुना था। इस दौरान जनआकांक्षाओं की मांगों को पुरा करते हुए सड़क, पुल, पुलिया, भवन, सामुदायिक भवन निर्माण,मंच निर्माण, आहाता निर्माण, सहित छोटी-छोटी लेकिन विकास की इन श्रृंख्लाओं को आगे बढ़ाते हुए अनेक घोषणा की गई थी। आज उन घोषणाओं की अनेक मांगों पूरी हो रही है। स्वीकृत सभी कार्यों का भूमिपूजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आने वाले समय में जिले के विकास की ओर ले जाने के लिए हर संभवन प्रयास किया जाएगा। उन्होने कहा कि आज भी जो मांगे आ रही है, उनके परीक्षण कराया जा रहा है और लोकहित में जो भी मांग सामने आ रही है उन सभी मांगों को पूरा करने को ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
इन कार्यो का किया भूमिपूजन
केबिनेट मंत्री अकबर ने 03-03 लाख रूपए की लागत से ग्राम भेदली, घुघरीकला, चरड़ोंगरी, जमुनिया, नेवारीगुढ़ा, नेवारी, कुटेली, सोनपुरी रानी में रंगमंच निर्माण, 5.20-5.20 लाख रूपए की लागत से ग्राम नवांगांव ति. ग्राम पंचायत लिमो, ग्राम मदनपुर ग्राम पंचायत लालपुरकला, ग्राम सारंगपुर ग्राम पंचायत जमुनिया, ग्राम झलका ग्राम पंचायत घोठिया, ग्राम नवांगांव फरीद ग्राम पंचायत बरदूली, ग्राम दुल्लापुर ग्राम पंचायत नेवारीगुढ़ा, घोठिया और ग्राम बंदौरा में सीसी रोड़ निर्माण, 13 लाख रूपए की लागत से ग्राम जोराताल में सामुदायिक भवन निर्माण (हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी), 4 लाख 80 हजार रूपए की लागत से ग्राम छाटा झा में मुक्तिधाम शेड निर्माण, 11 लाख 48 हजार रूपए की लागत से ग्राम ग्राम चारभाठा ग्राम पंचायत बिजई में नवीन प्राथमिक शाला भवन और 05 लाख रूपए की लागत से ग्राम गांगचुवा ग्राम पंचायत सिंघनपुरी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया।
इन कार्यो का किया लोकार्पण
जिला पंचायत में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अकबर ने ग्राम बंदौरा में 11 लाख 48 हजार रूपए की लागत से नवीन प्राथमिक शाला भवन, 6 लाख 50 हजार रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण और 19 लाख 96 हजार रूपए की लागत से स्टॉपडेम कम रपटा निर्माण कार्य का विधिवत पूजा-अर्चना कर लोकार्पण किया।
मंत्री अकबर ने जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा क्षेत्र के विकास के लिए दी करोड़ों की सौगात
मंत्री अकबर ने सहसपुर लोहारा के जनपद पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में 11.48-11.48 लाखरूपए की लागत से ग्राम पंचायत बामी और ग्राम पंचायत सोनझरी के लिए नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य का विधिवत लोकार्पण किया। उन्होंने 10 लाख रूपए की लागत से ग्राम बचेड़ी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 02 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, 01 लाख रूपए की लागत से सांस्कृतिक मंच निर्माण, 05-05 लाख रूपए की लागत से ग्राम भिभौंरी में 03 सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 10 लाख रूपए की लागत से ग्राम आमगांव में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 11 लाख 48 हजार रूपए की लागत से ग्राम कोयलारी में नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य, ग्राम सिंघनप ुरी जंगल में 13 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण (लोधी समाज के पास), 06 लाख 50 हजार रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण (कबीर कुटी के पास), 03-03 लाख रूपए की लागत से ग्राम पिपरटोला छोटे और पेण्ड्रीतराई में रंगमंच निर्माण कार्य, 6.50-6.50 लाख रूपए की लागत से सुरजपुरा जं., ग्राम बानों, बाम्हन टोला, बाम्हन टोला (पटेल समाज के पास) में सामुदायिक भवन निर्माण, 5 लाख 20 हजार रूपए की लागत से ग्राम बानों में सीसी रोड़ कार्य, 05 लाख रूपए की लागत से ग्रा विचारपुर में सांस्कृतिक मंच निर्माण, 4.977-4.977 लाख रूपए की लागत से नवांगांव, चंदैनी, रेलई, बांधटोला, छोटूपारा में सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि होरी साहू, श्रीमती गंगोत्री योगी, गणेशनाथ योगी,, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, कलीम खान, जिला कृषि उपज मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष चोवा राम साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती लीला धनुक वर्मा, अशोक चोपड़ा, विरेन्द्र जांगडे,श्री पार्षद मोहित महेश्वरी, अशोक सिंह, जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल कवर्धा एवं सहसपुर लोहारा के जनपद सीईओ सहित संबधित ग्राम पंचायत के पंच, सरपच गण और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]