राममंदिर के प्रथम तल का 50 फीसदी काम पूरा, ट्रस्ट ने देश-दुनिया को दिखाई निर्माण की प्रगति

नई दिल्ली : श्रीरामजन्मभूमि परिसर में निर्माणाधीन राममंदिर का एक नया वीडियो सामने आया है। 59 सेकेंड के इस वीडियो में देश-दुनिया के भक्तों को मंदिर निर्माण की प्रगति दिखाई जा रही है। बृहस्पतिवार को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चपंत राय ने इस वीडियो को अपने टिवटर हैंडल पर पोस्ट किया है। वीडियो में मंदिर के भूतल व प्रथम तल के लिए चल रहे कार्यों को दिखाया गया है। राममंदिर के प्रथम तल का 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है।

वीडियो के बैकग्राउंड में मर्यादा की परिभाषा है, श्रीराम का भजन गूंज रहा है। पहले दृश्य में राममंदिर के विहंगम दृश्य को दिखाया गया है। दूसरे दिन में कारीगर पत्थर तराश रहे हैं जबकि तीसरे में रिटेनिंग वॉल को दिखाया गया है। चौथे दृश्य में मूर्तिकार पत्थरों पर मूर्तियों का निर्माण कर रहे हैं। पांचवे व छठवें दृश्य में गर्भगृह को दिखाया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]