CG Breaking : केंद्रीय मंत्री Smriti Irani जगदलपुर पहुंचीं, परिवर्तन यात्रा में होंगी शामिल

जगदलपुर,12 सितम्बर । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( Smriti Irani) जगदलपुर पहुंच गई हैं, जहाँ वे यहां परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगी। बता दें इससे पहले मंगलवार को दंतेवाड़ा में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को प्रभारी ओम माथुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह इस यात्रा का शुभारंभ करने वाले थे लेकिन उनका छत्तीसगढ़ दौरा रद्द हो गया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव इस परिवर्तन यात्रा के पहले चरण का नेतृत्व कर रहे हैं। पहले चरण में यात्रा दंतेवाड़ा से शुरू हुई है। इसका समापन बिलासपुर में होगा। इस दौरान करीब 1728 किमी की यह यात्रा 16 दिन में पूरी की जाएगी। इसमें अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में करीब 45 आम सभाएं, 32 स्वागत सभाएं और 5 रोड शो होंगे। वहीं दूसरे चरण का यात्रा का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे। जशपुर से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 सितंबर को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]