कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां फ्लैट बिक्री में करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में पूछताछ का सामना करने के लिए ईडी दफ्तर पहुंच गई है। मंगलवार सुबह साल्टलेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में ईडी अधिकारी नुसरत जहां से पूछताछ कर रही है।
करोड़ों के धोखाधड़ी मामले में हो रही पूछताछ
बता दें कि 2014-15 में 400 से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने एक कंपनी में पैसा जमा किया था। इस दौरान प्रत्येक व्यक्ति से 5.5 लाख रुपये लिए गए और उन्हें इसके बदले में 1,000 वर्ग फुट का फ्लैट देने का वादा किया गया था। हालांकि, ऐसा नहीं किया गया और न तो किसी को फ्लैट मिला और न ही पैसे वापस दिए गए।
कंपनी से रिश्ता न होने का किया दावा
उस दौरान कंपनी की एकमात्र निदेशक नुसरत जहां ही थी। भाजपा नेता शंकुदेव ने इस संबंध में ईडी कार्यालय में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद से ईडी ने नुसरत पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। हालांकि, नुसरत ने दावा किया है कि वह ऐसी किसी कंपनी से नहीं जुड़ी हैं और मामले की जांच में पूरा सहयोग देंगी।
निदेशक को भी किया तलब
हालांकि, इस मामले में जांच एजेंसी ने उक्त कार्पोरेट इकाई सेवन सेंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के एक अन्य निदेशक राकेश सिंह को भी तलब किया है। इन्हें भी 12 सितंबर को कोलकाता के साल्टलेक स्थित केंद्रीय एजेंसी के सीजीओ कांप्लेक्स कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
[metaslider id="347522"]