चेकिंग पॉइंट्स में दो वाहनो में संदिग्ध मिले लाखो के सोना, चांदी के जेवर, चांपा पुलिस ने किया जप्त किया

जांजगीर चांपा, 12 सितंबर । आगामी VVIP विज़िट एवं चुनाव को देखते हुए जांजगीर ज़िले के महत्वपूर्ण मार्गों में नाकेबंदी पॉइंट लगाये गये है। वाहन चेकिंग के दौरान अलग अलग चेकिंग पॉइंट्स में दो वाहनो में संदिग्ध मिले सोना, चांदी का जेवर कीमती 1,80,17,960 रुपए लाख रुपए, चांपा पुलिस ने किया जप्त किया है। जिला पुलिस द्वारा की चांपा क्षेत्र के कोरबा रोड, हथनेवरा के पास नेशनल हाईवे में नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों को सघन चेकिंग की जा रही थी । चेकिंग के दौरान बरामद सोना चांदी के जेवर जुमला सोना 2.11 kG. , चांदी 75.415 K.G मिला । पुलिस द्वारा बरामद सोना चांदी को धारा 102 CRPC के तहत जप्त कार्यवाही की गई है, जानकारी करयापालिक मजिस्ट्रेट और GST विभाग को भेजी जा रही है, एवम नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिला पुलिस द्वारा आगामी चुनाव व्यवस्था को दृष्टि गत रखते हुए लगातार अवैध शराब की कार्यवाही, संदिग्ध ब्यक्तियो की चेकिंग की जा रही थी, इसी क्रम में चांपा क्षेत्र के कोरबा रोड, हथनेवरा के पास नेशनल हाईवे में नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों को सघन चेकिंग की जा रही थी।

वाहन चेकिंग के दौरान चारपहिया वाहन सीजी 11 AH 9546 में शंकर लाल सोनी उम्र 44 साल निवासी पुराना कालेज रोड चांपा के कब्जे से बैग में रखे कुल सोना का जेवर 509 ग्राम पन्नी सहित (10 ग्राम पन्नी) चांदी 32.643 किलो ग्राम पन्नी सहित (90 ग्राम पन्नी) मिला।

एवम चारपहिया वाहन सीजी 11 AL 5338 में सौरभ कुमार सराफ उम्र 38 साल निवासी स्टेशन रोड चांपा के कब्जे से सोना का जेवर 1.812 किलो ग्राम पन्नी सहित (100 ग्राम पन्नी), चांदी 43 किलो 572 ग्राम पन्नी सहित (710 ग्राम पन्नी) मिला।

जिसके संबंध में उपरोक्त दोनों से पूछताछ कर उक्त सोना चांदी रकम रखने के संबंध में धारा 91द,प्र,सं का नोटिस दिया गया जो कोई वैध दस्तावेज बिल नही होने से अपराध से संबंधित होने की मांकुल संदेह पर धारा 102 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। PRAKARAN कर्यपालिक् मजिस्ट्रेट और GST विभाग को भेजी जा रही है, एवम नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

उपरोक्त अभियान कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी चम्पा, उप निरीक्षक डहरिया, सहायक उप निरीक्षक रामप्रसाद बघेल, प्रधान आर अमृत सूर्या का सरायनीय योगदान रहा।