CG News :मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित

कोण्डागांव,11 सितम्बर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी प्रेमप्रकाश शर्मा के निर्देशानुसार एवं संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान ‘स्वीप’ कार्यक्रम के तहत  संभाग स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में शामिल हुए बीजापुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, नारायणपुर एवं कोण्डागांव जिले के लगभग तीन सौ खिलाड़ियों के समक्ष स्वीप कार्यक्रम चलाकर पांचों जिले से आए खिलाड़ियों से अपील कर अपने परिवार एवं अपने गांव मोहल्ले के लोगों को वोटर लिस्ट मे अपना नाम शामिल कर आने वाले चुनावों में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।

इस कार्यक्रम में संयोजक टी. ऐंकट राव ने संभाग के पांचों जिले से आए खिलाड़ियों को शतप्रतिशत मतदान करने का शपथ दिलाया।इस दौरान समस्त खिलाड़ियों ने अपने अपने हांथों में बैनर, पोस्टर लिए आज समय की मांग है वोट देना तो शान है, चुनाव के दिन नजदीक आए आप भी अपना वोटर कार्ड बनाए, घर-घर अलख जगाएंगे मतदाता जागरूक बनाएंगे जैसे अनेकों गगनचुंबी नारे लगाकर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगो को प्रेरित किया।

इस अवसर पर खेल अधिकारी सुधराम मरकाम, सहायक खेल अधिकारी डी एस केमरो, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता वेणुगोपाल राव, खेल अनुदेशक बी जॉन, जी. रामेश्वर राव, मगेन मंडावी, प्रभाकर सिंह, त्रिलोचन महंता सहित अन्य खेल अनुदेशक, शिक्षक एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]