एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में भारत की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ आज कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में होगी। बाबर आजम एंड कंपनी इस टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन फॉर्म में नजर आई है। सुपर-4 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को धूल चटाई थी। वहीं, रोहित की पलटन भी नेपाल को 10 विकेट से पीटकर यहां पहुंची है।
बुमराह की होगी वापसी
निजी कारणों के चलते नेपाल के खिलाफ मैच मिस करने वाले जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम से जुड़ गए हैं। बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 राउंड में होने वाले मैच में अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। बुमराह का साथ मोहम्मद सिराज या शमी में कौन देगा यह देखना काफी दिलचस्प होगा। सिराज ने नेपाल के खिलाफ तीन विकेट चटकाए थे। वहीं, शमी भी बेहद किफायती रहे थे।
राहुल लेंगे ईशान किशन की जगह?
केएल राहुल पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं। राहुल को अगर अंतिम ग्यारह में शामिल किया जाता है, तो ईशान किशन का टीम से पत्ता कट सकता है। ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में नंबर पांच पर खेलते हुए 82 रन की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, नंबर पांच की पोजीशन पर केएल राहुल का भी रिकॉर्ड वनडे में धांसू रहा है।
एशिया कप 2023 में कब खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान का मैच?
एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान का मैच 10 सितंबर को खेला जाएगा।
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का कहां खेला जाएगा मैच?
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का सुपर-4 राउंड का मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान का लाइव मैच कहां देख सकते है?
एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान का लाइव मैच हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर देख सकते है, जबकि मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है। बता दें कि अगर मोबाइल पर फैंस एशिया कप देखें तो उसके लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन अगर लैपटॉप या टीवी पर मैच इस ऐप पर देखा जाएगा तो इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
[metaslider id="347522"]