प्राथमिक शाला नानपुलाली में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा गतिविधि


कोरबा। शासन द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन 1 सितंबर से 15 सितंबर 2023 के तहत करना था। इस कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक शाला नानपुलाली, संकुल- केराझरिया, विकासखंड -पाली, जिला- कोरबा में बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया। यहां पर पदस्थ शिक्षिका नंदिनी राजपूत अपने नवाचारी कार्यों के कारण हमेशा ही चर्चा का विषय बनी रहती है उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम मे सभी शिक्षकों और बच्चों को शामिल करवा के बड़े ही लगन और उत्साह पूर्वक कार्यक्रम को सफल बनवाया।

प्राथमिक शाला नानपुलाली के प्रधान पाठक रामकुमार पटेल सहायक शिक्षिका श्रीमती गौरी पटेल ,श्रीमती बीना सिंह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका सहयोग दिया। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के प्रथम दिवस में स्वच्छता शपथ दिवस मनाया गया जिसमें सभी शिक्षकों और बच्चों ने मिलकर स्कूल ,गांव ,मोहल्ला को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया। स्वच्छता जागरूकता अभियान दिवस के अंतर्गत शाला प्रबंधन समिति के सदस्य ,रसोईया सफाईकर्मी,शिक्षक व बच्चों द्वारा मिलकर शाला प्रांगण की साफ सफाई की गई। स्वच्छता स्कूल प्रदर्शनी दिवस के अंतर्गत नंदिनी राजपूत द्वारा शाला के सभी बच्चों से स्वच्छता से संबंधित चित्र बनवाया गया वह सबसे अच्छा चित्र बनाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

ग्रीन स्कूल ड्राइव डेके अंतर्गत सभी छात्रों व शिक्षकों द्वारा गांव-गांव में प्लास्टिक का बहिष्कार करने की रैली निकाली गई जिसमें सभी छात्र-छात्राओं द्वारा अपने सर में पॉलिथीन धारण करते हुए हाथों में पोस्टर मे नारा लिखकर जन-जन में जागरूकता पैदा की गई। *हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत नंदिनी राजपूत द्वारा हाथ धुलाई के 6 स्टेप करके दिखाया गया जिसमें सभी शिक्षक व बच्चों ने सहभागिता दिखाई। साथ ही साथ खाना खाने के पहले व खाने के बाद हाथ धोने को बतलाया गया एवं रोजाना स्कूल आने के लिए ड्रेस साफ सुथरा होना चाहिए व नाखून कटे होने चाहिए यह जानकारी दी गई ।
इस प्रकार प्राथमिक शाला नानपुलाली में स्वच्छता पखवाड़ा गतिविधि का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]