कांकेर, 9 सितम्बर I दिव्यांग पटेल(भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक कांकेर* द्वारा जिला मुख्यालय से लगभग 150 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र का मोटर सायकल से भ्रमण/निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत 30वीं वाहिनी बीएसएफ कैम्प चिलपरस का निरीक्षण किये। लगातार बारिश से इस दुर्गम क्षेत्र के क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया का निरीक्षण कर तत्काल स्वंय उपस्थित रहकर मरम्मत कराये एवं क्षेत्र के आम नागरिको, स्कूली छात्र-छात्राओं से मिलकर उनका हाल-चाल जाना।
थाना/कैम्प कोयलीबेड़ा,थाना सिकसोड़,थाना अंतागढ़,थाना आमाबेड़ा का निरीक्षण कर थाना/बीएसएफ कैम्प में तैनात डीआरजी,बस्तर फाईटर्स, पुलिस/बीएसएफ के अधिकारी/कर्मचारियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना साथ ही उनकी समस्या सुनकर समस्या का तत्काल निराकरण किये। पुलिस/बीएसएफ के अधिकारी/कर्मचारियों को नक्सलियों के विरुद्ध संचालित अभियान एवं क्षेत्र में चल रहे विकास के कार्य की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देकर अच्छा कार्य करने प्रोत्साहित किया।
[metaslider id="347522"]