वीडियो : विराट कोहली ने श्रीलंकाई खिलाड़ी को दिए टिप्स, गिफ्ट में मिला चांदी का बैट

नईदिल्ली I भारतीय टीम इस समय कोलंबो में है. रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का तीसरा सुपर फोर मैच खेला जाएगा. इससे पहले विराट कोहली ने श्रीलंका के युवा खिलाड़ियों को टिप्स दिए. कोहली का एक वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शेयर किया है. इसे फैंस ने काफी पसंद किया है. कोहली प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों से मिले. इस दौरान एक खिलाड़ी ने कोहली को चांदी का बैट गिफ्ट किया.

दरअसल बीसीसीआई ने एक्स (ट्विटर) पर एक वीडिय शेयर किया है. इसमें कोहली श्रीलंका के युवा खिलाड़ियों को टिप्स देते नजर आ रहे हैं. एक श्रीलंकाई खिलाड़ी ने वीडियो में कोहली की तारीफ की. इस वीडियो को खबर लिखने तक 4 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. दिलचस्प बात यह है कि एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. इसमें एक श्रीलंकाई खिलाड़ी कोहली को चांदी का बैट गिफ्ट करता हुआ दिख रहा है.

https://twitter.com/BCCI/status/1700375227975582161?s=20

गौरतलब है कि कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले काफी प्रैक्टिस की. वे पाक के खिलाफ पिछले मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके थे. लेकिन अब सुपर फोर के मैच में भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. कोहली नंबर 3 पर बैटिंग करेंगे. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे. इन दोनों को भारत को अच्छी शुरुआत देने की जरूरत होगी. पाकिस्तान के पास मजबूत बॉलिंग अटैक है, जो कि भारत के लिए दिक्कत बन सकता है. टीम इंडिया पाकिस्तान के बाद श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलेगी. उसे सुपर फोर में कुल तीन मैच खेलने हैं. एशिया कप 2023 का फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]