नये मतदाताओं के नाम जोड़ने, संशोधित व विलोपन का काम 11 सितम्बर तक

राजनांदगांव ,09 सितम्बर  संभागायुक्त महादेव कांवरे ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत शनिवार को कलेक्टोरेट शक्ति कक्ष में राजनीतिक दलों की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह उपस्थित रहे। संभागायुक्त ने बताया कि कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 11 सितम्बर तक विशेष अभियान के तहत नये मतदाताओं के नाम जोडऩे, संशोधित एवं विलोपन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने निर्धारित आयु 18 वर्ष पूर्ण करने के लिए 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई तथा 1 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाता है। उन्होंने बताया कि टोल फ्री नंबर 1950 में विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में शिकायत एवं समस्याओं के निराकरण के लिए नागरिक कॉल कर सकते हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बीएलए की नियुक्ति करने कहा। उन्होंने कहा कि दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए घर में मतदान कराने की सुविधा दी गई है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि रेंडमाइजेशन और कमीशनिंग के समय रहे। जिससे उसकी पूरी प्रक्रिया से अवगत हो सके।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 2-2 मतदान केन्द्रों में सबसे कम उम्र के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा मतदान संपन्न कराया जाएगा। इसके साथ ही संगवारी, दिव्यांग, आदर्श मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में मतदाता जागरूकता के लिए सघन कार्यक्रम चल रहा है। साथ ही अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर ईव्हीएम और वीवीपैट का भी प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से जनसामान्य मतदान की प्रक्रिया का समझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मतदाताओं के विलोपन की प्रक्रिया नियमानुसार सावधानीपूर्वक किया जा रहा है। बैठक के दौरान संभागायुक्त की उपस्थिति में जिले में स्थापित जिला एवं तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम में फोन लगाकर चेक किया गया।

संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने बताया कि 11 सितम्बर 2023 तक विशेष अभियान के तहत नये मतदाताओं के नाम जोडऩे, संशोधित एवं विलोपित करने की प्रक्रिया चल रही है। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत मतदाता सूची के संबंध में दावा-आपत्ति का निराकरण 28 सितम्बर 2023 तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में 5-5 संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिसमें महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों के दल द्वारा मतदान संपन्न कराया जाएगा। इसी तरह सभी विधानसभा क्षेत्र में 1-1 दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाया गया है, जिसमें दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारियों के दल द्वारा मतदान कराया जाएगा। जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 2-2 आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए। बैठक में एसडीएम अरूण वर्मा, तहसीलदार मनीष वर्मा, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि महेन्द्र शर्मा, रघुवीर वाधवा, विष्णु लोधी, भगवती प्रसाद वर्मा, राणा संदीप सिंह, ओंकार प्रसाद कंवर, रविन्द्र सिंह, भूपेश तिवारी उपस्थित थे।

जिला एवं तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित –
विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिला एवं तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिला स्तर पर जिला निर्वाचन कार्यालय राजनादंगांव में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07744-226315 एवं मोबाईल नंबर 9425578103 है। तहसील स्तर पर तहसील कार्यालय डोंगरगढ़ में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07823-232244 एवं मोबाईल नंबर 9009105750 है। इसी तरह तहसील कार्यालय राजनांदगांव का दूरभाष क्रमांक 07744-225403 एवं मोबाईल नंबर 9303587974 है। तहसील कार्यालय डोंगरगांव का दूरभाष क्रमांक 07745-296147 एवं मोबाईल नंबर 9131012654 है। तहसील कार्यालय छुरिया का दूरभाष क्रमांक 07745-296060 एवं मोबाईल नंबर 6266213200 है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]