‘Kohli-Rohit में भी नहीं सूर्यकुमार जैसी काबिलियत, भारत के बेस्ट बैटर हैं SKY’, Harbhajan Singh का बड़ा बयान

Harbhajan Singh on Suryakumar Yadav: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में सूर्यकुमार यादव के सेलेक्शन पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। 50 ओवर के फॉर्मेट में सूर्या का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है। यही वजह है कि उनको विश्व कप टीम में चुने जाने के फैसले की जमकर आलोचना हो रही है। हालांकि, भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह की राय एकदम अलग है। भज्जी ने सूर्या के सेलेक्शन को एकदम सही ठहराया है। उनका कहना है कि सूर्यकुमार जैसी काबिलियत विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास भी नहीं है।

सूर्या पर क्या बोले हरभजन?

हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए सूर्या को वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने के फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव एक संपूर्ण प्लेयर हैं। मुझे नहीं लगता है कि सेलेक्टर्स संजू सैमसन के साथ कठोर तरीके से पेश आए हैं। मुझे खुद लगता है कि संजू बहुत अच्छे प्लेयर हैं। हालांकि, आप सिर्फ 15 खिलाड़ियों का ही सेलेक्शन कर सकते हैं। संजू के ऊपर सूर्यकुमार यादव को तरजीह देना मेरे हिसाब से एकदम सही फैसला है, क्योंकि बीच के ओवर्स में सूर्या कमाल की क्रिकेट खेलते हैं।”

पूर्व स्पिन गेंदबाज ने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता है कि संजू के पास सूर्या जैसा गेम है। वह बेशक पहली ही गेंद से बड़ा शॉट लगाते हों, लेकिन सूर्यकुमार आपको बड़ी पारी खेलने का भरोसा देते हैं। संजू जिस तरह की क्रिकेट खेलते हैं, उसमें आउट होने के काफी चांस नजर आते हैं। वहीं, मुझे पता है कि काफी लोग कहते हैं कि सूर्या ने वनडे में क्या ही किया है, लेकिन उन्होंने टी-20 में दमदार खेल दिखाया है। मुझे लगता है कि अगर उनकी पारी उतनी लंबी चलती है, तो इस पोजीशन पर भारत में सूर्यकुमार से बेहतर प्लेयर और कोई नहीं है।”

कोहली-रोहित के पास भी नहीं सूर्या जैसी काबिलियत

हरभजन का कहना है कि सूर्या जो काम कर सकते हैं, वो काबिलियत विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास भी नहीं है। उन्होंने कहा, “सूर्या उस पोजीशन पर जो कर सकते हैं, वो ना तो कोहली, ना ही संजू और ना ही रोहित शर्मा कर सकते हैं। सूर्या जो करते हैं वो एक मुश्किल काम है। वह नंबर पांच-छह पर बैटिंग करते हैं, जो धोनी और युवराज किया करते थे। ऐसे में आपके पास ऐसी काबिल प्लेयर है, जिसको आप बाहर बैठाकर खराब नहीं करना चाहते हैं।”

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]