सूर्या में है मैच पलटने की क्षमता, हरभजन ने बताया क्यों सैमसन को नहीं मिली टीम में जगह

नईदिल्ली I आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए घोषित हुई भारत की 15 सदस्यीय टीम में सूर्यकुमार यादव को भी शामिल किया गया है. अब उनके चयन को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने समर्थन करते हुए इसे चयनकर्ताओं का पूरी तरह से सही फैसला बताया है. हालांकि सूर्यकुमार यादव का अब तक वनडे में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है.

हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रोग्राम में भारतीय टीम के चयन को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सूर्यकुमार यादव मेरी नजर में एक संपूर्ण खिलाड़ी हैं. वह सिर्फ 30 गेंदों में पूरे मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं. संजू सैमसन की बल्लेबाजी में अधिक जोखिम की संभावना दिखती है और वह मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव की तरह बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं.

अपने बयान में हरभजन सिंह ने आगे कहा कि जब आप 35वें ओवर के बाद बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो आपको एक ऐसे प्लेयर की जरूरत होती है जो एक छोर से गैप ढूंढने के साथ तेजी से रन बनाने की क्षमता रखता हो. मेरी नजर में इस समय सूर्या से बेहतर कोई नहीं है. वह पहली ही गेंद से बड़ा शॉट खेल सकते हैं. वनडे में नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है. सूर्या इस पोजीशन के लिए इस समय सबसे बेहतर खिलाड़ी मेरी नजर में हैं.

सूर्यकुमार यादव का मौजूदा वनडे फॉर्म बेहद खराब

साल 2023 में सूर्यकुमार यादव का वनडे में बेहद ही खराब प्रदर्शन बल्ले से अब तक देखने को मिला है. सूर्या 9 पारियों में 14.11 के औसत से सिर्फ 127 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं और इस दौरान वह 3 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. अब तक सूर्यकुमार यादव ने वनडे में 26 मैचों में 24.33 के साधारण औसत के साथ सिर्फ 511 रन ही बनाए हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]