Bypolls Result 2023 Live: केरल में कांग्रेस तो त्रिपुरा की दोनों सीटों पर बीजेपी ने हासिल की जीत, घोसी में सपा आगे

Bypolls Result 2023 Live Update: यूपी और उत्तराखंड समेत 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के आज (शुक्रवार) नतीजे आ रहे हैं. जिसके लिए मतगणना जारी है. यूपी की घोसी सीट पर समाजवादी पार्टी का दबदबा कायम है. जबकि त्रिपुरा की धानपुर और बोक्सानगर सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है. जबकि केरल में कांग्रेस और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले हुए इन चुनावों को इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच का पहला मुकाबला माना जा रहा है.

ये चुनाव दोनों गठबंधनों के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं है. बता दें कि जिन सात सीटों के लिए बीते बुधवार यानी 5 सितंबर को मतदान हुआ था उनमें उत्तर प्रदेश की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर, केरल की पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, झारखंड की डुमरी और त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धनपुर सीट शामिल हैं. आज शाम तक सभी सीटों के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी अपनी बादशाहत कायम करती दिख रही है. यहां सपा उम्मीदवार बीजेपी उम्मीदवार से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. इस सीट पर सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह और बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के बीच मुकाबला है. 

वहीं पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओम्मन ने जीत हासिल कर ली है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]