राहुल गांधी का विदेश दौरा शुरू, पहुंचे यूरोप

दिल्ली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने 1 हफ्ते की यात्रा पर यूरोप पहुंच चुके हैं। गुरुवार को राहुल गांधी ने ब्रसेल्स में यूरोपीय संसद के कुछ सदस्यों के साथ बंद कमरे में बैठक की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। जिन मुद्दों पर बैठक में चर्चा की गई उनमें से एक मणिपुर भी था। इससे पहले जुलाई महीने में यूरोपीय संघ ने मणिपुर को लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया था।



सफल रही चर्चा
कांग्रेस के सूत्रों ने बताया है कि राहुल गांधी तकी ब्रसेल्स में यूरोपीय सांसदों के साथ बैठक सफल रही। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी बताया है कि राहुल गांधी ने यूरोपीय संसद के सदस्यों के साथ गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लिया। सांसद अलविना अलमेत्सा और सांसद पियरे लारौतुरौ ने इसकी मेजबानी की। हालांकि, ब्रसेल्स में हुई चर्चा संसद के आधिकारिक दैनिक एजेंडे में शामिल नहीं थी। कांग्रेस की ओर से जारी की गई तस्वीर के मुताबिक, राहुल के साथ कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा भी इस बैठक में शामिल हुए थे।



क्या होगा राहुल का पूरा शेड्यूल?
राहुल 8 सितंबर को पेरिस के एक विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह नौ सितंबर को पेरिस में फ्रांस के श्रमिक संगठन की बैठक में भी भाग लेंगे। पेरिस के बाद राहुल गांधी होलैंड का दौरा करेंगे और 10 सितंबर यूनिवर्सिटी के छात्रों से मिलेंगे। 11 सितंबर को राहुल ओस्लो में प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और नेताओं व छात्रों से मुलाकात करेंगे। भारत में 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन समाप्त हो जाएगा। राहुल गांधी 13 सितंबर को वापस देश आएंगे।