0 आगामी त्यौहारी सीज़न एवं विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुस्तैदी पूर्वक ड्यूटी करने दिये आवश्यक निर्देश।
रायपुर, 06 सितम्बर 2023। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत कुमार अग्रवाल द्वारा आज दिनांक को यातायात रायपुर में पदस्थ सभी टैंगो-मोबाईल एवं पेट्रोलिंग कार्य में पदस्थ कर्मचारियों का बैठक लिया गया। बैठक के दौरान महामहिम राष्ट्रपति महोदया एवं माननीय केन्द्रीय गृहमंत्री महोदय का 02 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास कार्यक्रम एवं राजीव युवा मितान कार्यक्रम के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था बनाने पर बधाई दी गयी साथ ही आगामी त्यौहारी सीज़न एवं विधानसभा चुनाव के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था हेतु सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था की ओर ध्यान दिलाते हुए व्यस्त समय में बेहतर से बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने, जहॉ ज्यादा जाम लगने की शिकायत रहती है, ऐसे स्थानों को चिन्हांकित कर अधिक से अधिक बल लगाकर व्यवस्था बनाने बताया गया। प्रमुख मार्ग जैसे एयरपोर्ट रोड, रेलवे स्टेशन रोड एवं बस स्टैण्ड रोड में खास तौर पर जाम न हो क्योकिं यात्रियों को समय पर एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन पहुंचना होता है। जाम होने के कारण किसी का ट्रेन न छुटे ऐसी व्यवस्था बनाने बताया गया।
आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए चेकिंग पाइंट बढ़ाए। मोडिफाइड सालेन्सर लगे गाड़ियों के विरूद्ध सरप्राइज चेकिग चलाकर अधिक से अधिक कार्यवाही करें। रात्रि में चेकिंग पाइंट लगाकर चार वाहनों की डिक्की खोलकर चेक करेगे। संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पाये जाने पर संबंधित थानों के सुपुर्द करेंगे। इस दौरान परिवार सहित जाने वालों को अनावश्यक परेशानी न हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखेंगे। नशे की हालत में वाहन चलाते पाये जाने या दोपहिया में शरारती तत्वों द्वारा तीन सवारी चलते पाये जाने पर चालकों के विरूद्ध विशेष रूप से कार्यवाही करेंगे।
यातायात व्यवस्था में बिना नंबर के वाहनों को रोककर कार्यवाही करें साथ ही गलत नंबर या नंबर छुपाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें। नोपार्किंग में खड़े गाड़ियों का, रेड लाईट जंप करने वाले, रांग साईड चलने वाले, दोपहिया में तीन सवारी, मोबाईल से बात करते हुए वाहन चलाने वालों का मोबाईल से फोटो खींचकर आईटीएमएस को ई-चालान कार्यवाही के लिए भेजेंगे। शहर से होकर गुजरने वाले रिंग रोड एवं हाइवे में सुगम यातायात व्यवस्था हेतु संबंधित थानों के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करें। हाइवे में नोपार्किंग में खड़े वाहनों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर मोटर व्हीकल एक्ट एवं भादवि की धारा 283 के तहत कार्यवाही कर रिंग रोड को अवैध पार्किंग से मुक्त रखने बताया गया।
आगामी त्यौहार को ध्यान में रखते हुए भीड़-भाड़ अधिक होने वाले बाजार क्षेत्रों के व्यापारी संघों का बैठक आयोजित कर शहर के भीतर सुगम यातायात व्यवस्था यातायात पुलिस का सहयोग कर व्यवसाय करने एवं दुकान के बाहर सामान निकालकर अनावश्यक व्यवसाय न करें, ऐसे दुकानदारों के विरूद्ध व्यापारी संघ द्वारा विरोध कर जनसुविधा हेतु यातायात पुलिस का सहयोग करने के संबंध में सूचित करने निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान यातायात व्यवस्था में लगे अधिकारी कर्मचारियों को मुस्तैदी पूर्वक ड्युटी करने निर्देशित किया गया। साथ ही यातायात संचालन के दौरान रिफ्लेक्टिव जैकेट धारण करने एवं बेटन लाईट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने निर्देशित किया गया। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पीए सिस्टम के माध्यम से एलाउंसमेंट कर ठेला गुमठियों को भगाऐंगे। चौक के बीच में खड़े रहकर यातायात संचालन करेंगे। उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सचिन्द्र कुमार चौबे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर गुरजीत सिंह एवं सुरेश कुमार ध्रुव समस्त थाना के प्रभारी अधिकारी एवं टैंगो मोबाइल उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]