निर्वाचन वर्ष 2023 के मददेनजर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के उद्वेश्य से दिनांक 06-09-2023 को थाना प्रभारी सिविल लाईन द्वारा उपनिरीक्षक अज़हर उद्दीन के हमराह पेट्रोलिंग आर. मनोज साहू एवं लक्ष्मण चंद्रा के साथ मिनिबस्ति जरहाभाठा की ओर जुर्म जरायम पतासाजी पर रवाना किया गया था कि जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि जोड़ा जैतखाम मिनिबस्ती के पास प्रदीप पात्रे नामक व्यक्ति एक स्टील का धारदार नुकिला चाकू लेकर सार्वजनिक जगह पर आम जनो को डरा धमका रहा है कि सूचना पर जोड़ा जैतखाम के पास मिनिबस्ति गया जहा पर एक लड़का अपने पास एक स्टील का धारदार नुकिला चाकू लेकर आने जाने वालो को डरा धमका रहा था
जिसे घेरा बंदी कर पकड़ने का प्रयास करने पर पुलिस की उपस्थिति में भी उग्र होकर चाकू लहराने लगा जिसे समक्ष गवाहन के अभिरक्षा में लेकर नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रदीप पात्रे बताया आरोपी का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पाये जाने से अभिरक्षा में लेकर विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के पिता जीवन पात्रे को दीया गया बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक प्रदीप आर्य उपनिरीक्षक अज़हर उद्दीन आरक्षक मनोज साहू लक्ष्मण चंद्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
[metaslider id="347522"]