कोरबा 05 सितम्बर 2023 I आज महापौर राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्र. 21 बुधवारी बाजार एवं उसके आसपास के क्षेत्रों का वार्ड पार्षद के साथ भ्रमण किया तथा मटन मार्केट, बाजार के अंदरूनी स्थलों का निरीक्षण कर साफ-सफाई कार्यो का तत्काल निराकरण करवाया गया। बाजार से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ, प्लास्टिक ,पन्नियॉं आदि वस्तुओं को इधर-उधर फेंका जाता है, जिससे बाजार व उसके आसपास की बस्तियों में गंदगी फैलती है, तथा वातावरण प्रदूषित होती है, जिसके कारण बस्ती की सुंदरता खराब होती है। उन्होने आगे कहा कि बाजार में स्थित नालियों स्लैब टूटे-फुटे होने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसकी वजह से नालियों के जाम होने की स्थिति निर्मित हो गई थी तथा नालियों की साफ-सफाई का कार्य कराकर नया स्लैब लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिये
वार्ड क्र. 21 बुधवारी बाजार, मटन मार्केट भवन व आसपास के क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान महापौर श्री प्रसाद ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वार्डो में नाले-नालियों के किनारे उगी घांस-झाड़ियों की नियमित साफ-सफाई का कार्य करवायें तथा नालियों में पनप रहे मच्छरों से बचने हेतु दवाईयों का छिड़काव नियमित रूप से करें। भ्रमण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, पालूराम साहू, सुखसागर निर्मलकर, राजेश यादव, स्वच्छता अधिकारी डॉ.संजय तिवारी एवं सुनील वर्मा के साथ ही वार्डवासी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]