Switch Boards Cleaning Tips: घर की चमक को खराब कर रहे हैं गंदे स्वीच बोर्ड्स, तो इन तरीकों से करें उसे साफ

Switch Boards Cleaning Tips: घर की सफाई करते वक्त क्या आपका ध्यान कभी गंदे स्विच बोर्ड्स पर जाता है? जो घर की चमक को फीका करने का काम करते हैं। शायद नहीं, इसकी सफाई ज्यादातर मरम्मत के दौरान ही होती है। एकबारगी ड्राइंग, बेडरूम के स्विच बोर्ड्स तब भी उतने गंदे नहीं होते जितने की किचन के। जो देखने में गंदे तो लगते ही हैं, साथ ही इनकी सफाई भी इतनी आसान नहीं होती। नॉर्मल पानी, साबुन या सर्फ से साफ करने में अच्छा-खासा वक्त लग जाता है, तो आज हम आपको गंदे स्विच बोर्ड को कैसे साफ कर सकते हैं, इसके टिप्स शेयर करने वाले हैं। जो आपका समय और मेहनत दोनों बचाएंगे। 

स्विच बोर्ड साफ करने के तरीके  

1. बेकिंग सोडा

– एक कटोरी में बेकिंग सोडा लें।

– इसमें कुछ बूंद पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं।

– एक ब्रश से इस पेस्ट को स्विच बोर्ड पर लगाएं।

– 5 से 7 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। 

– इसके बाद साफ कपड़े से पोंछ लें।

2. नींबू का रस और नमक 

एक कटोरी में 3 से 4 चम्मच नींबू का रस लें।

– इसमें 2 चम्मच नमक डालकर अच्छे से मिलाएं।

– इसे भी ब्रश की मदद से स्विच बोर्ड पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।

– बाद में साफ कपड़े या क्लीनिंग ब्रश से साफ कर लें।

3. नेल पेंट रिमूवर/थीनर

– एक कपड़े का टुकड़ा लें। इसमें नेल पेंट रिमूवर/थीनर लगाकर स्विच बोर्ड को अच्छी तरह से साफ कर लें।

– बाद में किसी सूखे कपड़े से पोंछ दें।

4. शेविंग क्रीम

– स्विच बोर्ड पर एक ब्रश की मदद से शेविंग क्रीम लगाएं।

– लगभग 5 मिनट के लिए इसे ऐसे ही लगाकर छोड़ दें और बाद में कपड़े से साफ कर दें।

स्विच बोर्ड की सफाई से पहले ध्यान रखें ये बातें

– सबसे पहले घर का मेन पावर ऑफ कर दें।

– सफाई करने से पहले घर में मौजूद लोगों को इसकी जानकारी दे दें।

– नंगे पांव कभी भी बिजली के उपकरण छूने की गलती न करें।