रायपुर, 03 सितंबर । दोपहिया/चारपहिया वाहनों की चेकिंग के लिए प्रतिदिन अलग अलग स्थानों में फिक्स/नाकेबंदी पाईंट लगाकर की जा रही है चेकिंग। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, रायपुर अभिषेक माहेश्वरी के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा के पर्यवेक्षण में सघन चेकिंग की गई।
थाना धरसीवा के सहायक उपनिरीक्षक बृजकिशोर दीक्षित , प्रधान आरक्षक रवि निषाद , पेट्रोलिंग स्टाफ के द्वारा आगामी चुनाव को मद्देनजर रखतें हुए टोलनाका तरपोंगीं से गुजरने वाले वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्ति एवं सामानों की सूक्ष्मता से जांच किया गया, कोई संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्ध वस्तु नही मिला है।
साथ ही दोपहिया/चारपहिया वाहनों की चेकिंग के लिए प्रतिदिन अलग अलग स्थानों में फिक्स/नाकेबंदी पाईंट लगाकर थाना क्षेत्र के भीतर प्रवेश करने वाली समस्त गाड़ियों की बारिकी से जांच व चेकिंग की जा रही है।
इसके साथ ही थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थान/सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार/बटनदार चाकू रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक – चौराहों की लगातार चेकिंग की जा रहीं है। चेकिंग के दौरान जो भी संदिग्ध पाये जाएंगे उन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
[metaslider id="347522"]