नई दिल्ली,23मई 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का लीग स्टेज अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है, और प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमें तय हो गई हैं. गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस ने टॉप चार में अपनी जगह पक्की कर ली है. हालांकि, अब टॉप-2 में खत्म करने की जंग तेज हो गई है, जिसमें आरसीबी और पंजाब किंग्स के पास बड़ा मौका है. वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम को बड़ा झटका लगा है.
प्लेऑफ से पहले हुआ बड़ा खेल
लीग स्टेज में अब तक की स्थिति के अनुसार, गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में सबसे आगे हैं. वह 13 मैचों में 9 जीत और 18 अंकों के साथ टॉप पर है, और उनका नेट रन रेट +0.602 है. दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स दोनों 12 मैचों में 8 जीत और 17 अंकों के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. आरसीबी का नेट रन रेट +0.482 है, जबकि पंजाब किंग्स का +0.389 है. मुंबई इंडियंस 13 मैचों में 8 जीत और 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, उसका नेट रन रेट +1.292 सबसे बेहतर है.
गुजरात टाइटंस भले ही फिलहाल सबसे आगे है, लेकिन लीग स्टेज को टॉप-2 में खत्म करना उसके लिए अब काफी मुश्किल नजर आ रहा है. दरअसल, गुजरात टाइटंस को लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद उसे बड़ा झटका लगा है. लीग स्टेज में गुजरात टाइटंस का अब सिर्फ 1 ही मैच बचा है. ऐसे में वह ज्यादा से ज्यादा 20 अंकों तक पहुंच सकती है. लेकिन आरसीबी और पंजाब किंग्स के बाद 20 से ज्यादा अंक हासिल करने का मौका है.
RCB और पंजाब की लगी लॉटरी
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के लीग स्टेज में 2-2 मैच बचे हुए हैं. अगर ये दोनों टीमें अपने बचे हुए मैच जीत लेती हैं तो लीग स्टेज को 21-21 अंकों के साथ खत्म कर सकती हैं. जिसका मतलब है कि ये दोनों टीमें टॉप-2 में रहेंगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने बचे हुए 2 मैच हैदराबाद और लखनऊ की टीम के खिलाफ खेलने हैं. वहीं, पंजाब को दिल्ली और मुंबई का सामना करना है. दूसरी ओर मुंबई की टीम ज्यादा से ज्यादा 18 अंकों तक ही पहुंच सकती है. ऐसे में उसका टॉप-2 में खत्म करना थोड़ा मुश्किल है.