बड़ी खबर : आज राजीव भवन में होगी अहम बैठक, कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम पर लग सकती है मुहर…

रायपुर, 3 सितंबर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 अब नजदिक आ गया है। चुनाव को लेकर कांग्रेस लगातार बैठक और रणनीति बना रही है। 4 सितंबर को स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक राजीव भवन में होगी। इससे पहले आज एक और अहम बैठक राजीव भवन में होगी।

दोपहर 3 से 4 बजे तक एक बैठक होगी इसके बाद 6 बजे एक और बैठक होगी। दोनों ही बैठकों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रदेश प्रभारी, मंत्री समेत कांग्रेस के तमाम बड़े दिग्गज नेता शामिल होंगे। चुनाव और उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया जाएगा। बैठक में 90 विधानसभा के लिए दावेदारों की सूची तैयार की जाएगी।

बताया जा रहा है कि, इस बैठक में तीन-तीन दावेदारों के नामों का पैनल तैयार होगा। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कल छत्तीसगढ़ में आ रहे हैं। इसी दौरान उम्मीदवारों को सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। जिसके बाद 6 सितंबर को कांग्रेस सूची जारी होगी।