रजपुर,02 सितम्बर । स्वच्छता पखवाड़ा अन्तर्गत समस्त विद्यालयों में स्वच्छता जागरूकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के समस्त स्कुलों में शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर साफ सफाई, बच्चों का साबुन से हाथ धुलाई कराया गया, मास्क के उपयोग व बच्चों, पालको व शिक्षकों के मध्य सोशल डिस्टेसिंग को प्रोत्साहित करने व उन्हें शाला के साथ साथ घर में भी स्वच्छता हेतु प्रेरित किया गया।
शिक्षकों द्वारा विद्यालय के प्रत्येक हिस्से के स्वच्छता सुविधाओं का निरिक्षण करना। त्वरित आकलन पश्चात् इन सुविधाओं हेतु प्रस्ताव योजना प्रस्तुत करना, पुराने फाईल रिकार्ड का आवश्यकता अनुसार नियमतः उन्मूलन व संधारण करना इत्यादि के बारे में बताया गया। शाला में टॉयलेट, एम.डी.एम. कीचन, क्लासरूम, पंखा, दरवाजे, खिड़कियों की सम्पूर्ण सफाई किया जाना। इस गतिविधि को करने के लिए स्थानिय समुदाय व शाला प्रबंधन समिति पालक, शिक्षक संघ का सहयोग लिया जा सकता है। जल शक्ति अभियान CAFD THE RAIN 2023 CAMPAIN के परिप्रेक्ष्य में शाला में WATER HARVESTING SYSTEM के बारे में बताया कि जल उपयोग के बारे में बताया गया।
[metaslider id="347522"]