नुक्कड़ नाटक द्वारा किया गया मतदाताओं को जागरुक

शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार के स्वीप (सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम) एवं रा.से.यो. इकाई के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता हेतु निरंतर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 एवं लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए नवीन एवं अनुभवी समस्त मतदाताओं के मध्य जागरूकता लाने के उद्देश्य से “मेरा वोट मेरी सरकार” विषय पर हरदीबाजार कॉलेज चौक तथा बस स्टैंड में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी छत्तीसगढ़, जिला कलेक्टर कोरबा, जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा, तथा जिला स्वीप नोडल अधिकारी कोरबा के दिशा निर्देश एवं संस्था की प्राचार्य डॉ. शिखा शर्मा के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में आयोजित इस मंचन का शुभारंभ महाविद्यालय परिसर से ही हुआ तथा इसमें मतदान से जुड़े गूढ़ विषयों को आमजन तक ले जाने का सार्थक प्रयास किया गया । मौके पर उपस्थित महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. अखिलेश पाण्डेय ने मंचन की भूमिका रखते हुए कहा कि चुनावी लोकतंत्र में प्रत्येक मत का बहुत महत्व होता है। एक लोकतंत्र में सभी को मताधिकार देकर लैंगिक, धार्मिक और अन्य भेदभावों के बावजूद बराबरी का संदेश दिया जाता है।

इस नैतिक दृष्टि से वोट देने का अधिकार सार्वभौमिक हो जाता है। वोट सिर्फ उम्मीदवारों की जीत या हार ही नहीं तय करते बल्कि लोकतंत्र का भविष्य भी तय करते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. एस. कृष्णमूर्ति, वनस्पतिशास्त्र की अतिथि व्याख्याता डॉ. रानू राठौर, भूगर्भशास्त्र की अतिथि व्याख्याता कुमारी रुचि तिवारी, भूगर्भशास्त्र के अतिथि व्याख्याता श्री प्रकाश मिरी, अंग्रेज़ी के सहायक प्राध्यापक श्री मुकेश कुमार तथा रा.से.यो. के आकाश कुमार, भूपेंद्र पाल कंवर, मुकेश कुमार, विक्रम सिंह, देव प्रकाश, अमित कुमार, कृष्णकांत चैहान, रामशरण श्रीवास, शिव कुमारी, प्रतिभा, प्रीति, भारती, भावना एवं अन्य स्वयंसेवकों की भूमिका अहम रही।