आगामी सोमवार से शुरू होगा आरसेटी रायगढ़ में नि:शुल्क रोजगार प्रशिक्षण



प्रशिक्षण शुरू होने से एक दिन पहले तक वाट्सअप नंबर  8656919787ए 7974942078 में होगा पंजीयन

रायगढ़ और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सिर्फ ग्रामीणों के लिए है यह प्रशिक्षण

सारंगढ़ बिलाईगढ़ए 31 अगस्त 2023ध् राज्य शासन द्वारा बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवाओं के लिए स्वरोजगार स्थापना के उद्देश्य से आरसेटी रायगढ़ के द्वारा पूर्णतः निशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा हैए जिससे वह प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार कर सकें। साथ ही साथ गांव के 18 से 35 वर्ष के महिला पुरुष बेरोजगार युवा भी इस प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी रायगढ़ में जिला रायगढ़ और सारंगढ़ बिलाईगढ़ के गांवों के लोगों को सितंबर से अक्टूबर 2023 तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें  प्रशिक्षणए रहनाए खानाए ड्रेसए कॉपी किताब सभी पूर्णतःनिशुल्क है। 35 प्रतिभागी सभी कोर्स में शामिल हो सकते हैं। कोर्स शुरुआत होने के एक दिन पूर्व तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। प्रशिक्षण के लिए आधार कार्डए राशन कार्डए उम्र निर्धारण प्रमाण पत्रए किसी स्व सहायता समूह से यदि जुड़े हैं तो समूह की बैठक पंजी का मुख्य पेजए अंकसूची आदि की छायाप्रति और पांच रंगीन पासपोर्ट फोटो जमा करना होगा।

इसमें कोर्स. अचार पापड़ एवं मसाला पाउडर निर्माण 4 सितंबर से 10 सितंबरए मोबाइल ;सेलफोनद्ध सर्विसिंग एवं रिपेयरिंग 5 सितंबर से 4 अक्टूबरए पेपर कवरए लिफाफा एवं फाइल निर्माण 14 सितंबर से 23 सितंबरए आर्टिफिशियल ज्वेलरी निर्माण 25 सितंबर से 7 अक्टूबरए पेपर कवरए लिफाफा एवं फाइल निर्माण 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर और जिला रायगढ़ और सारंगढ़ बिलाईगढ़ के रीपा गौठानो में मधुमक्खी पालन 12 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2023 तक का प्रशिक्षण निर्धारित है। प्रशिक्षण शुरू होने से एक दिन पहले तक वाट्सअप नंबर  8656919787ए 7974942078 में पंजीयन होगा।

प्रशिक्षण में दोनों जिले के सिर्फ गांवों के 18 से 45 वर्ष के बेरोजगारए बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवाए इच्छुक महिलाए पुरुषए समूहए भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण लेने के लिए पता ष्भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान परिसर टीवी टॉवर रोड़ क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केंद्र के पीछे छोटे अतरमुड़ा रायगढ़  छण्गण् 496001ष् पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से या व्हाट्सप्प नम्बर 8656919787ए7974942078  में व्हाट्सप्प करके पंजीयन करा सकते हैं। सारंगढ़ए बरमकेलाए सरियाए भटगांवए बिलाईगढ़ ;नगरपालिकाए नगर पंचायतद्ध आदि के शहरी निवासियों को इस प्रशिक्षण में शामिल नही किए जाएंगे।

एक माह का मोबाइल सेलफोन सर्विसिंग एवं रिपेयरिंग कोर्स


बाजार के प्रचलन के मद्देनजर मोबाइल सेलफोन सर्विसिंग एवं रिपेयरिंग का कोर्स युवाओं के लिए आकर्षण का कोर्स है। प्रशिक्षण के बाद गांव गांव तक इसमें रोजगार की संभावना है।