Raksha Bandhan 2023: देशभर में आज यानी 30 अगस्त को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार मनाया जा रहा है। आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज अपने भाइयों के साथ राखी का ये खूबसूरत त्योहार अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं। ‘रक्षा बंधन’ के खास मौके पर बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ने बहन के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है।
बहन के साथ अक्षय कुमार ने शेयर की खास तस्वीर
अभिनेता अक्षय कुमार ने रक्षा बंधन के अवसर पर अपनी बहन अलका हीरानंदानी के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, तू मेरी नाल है ते जिंदगी विच सब चंगा मेरी बहन, पहले दिन से ही मेरी ताकत का स्तंभ है #हैप्पीरक्षाबंधन। तस्वीर में अक्षय ने बहन अलका कंधे पर हाथ रखा हुआ है अलका भाई को प्यार से निहारती नजर आ रही है। अक्षय कुमार की बहन अलका लाइमलाइट से कोसों दूर रहती हैं। हालांकि दोनों बहन का रिश्ता काफी मजबूत है।
बहन के साथ अक्षय कुमार ने शेयर की खास तस्वीर
अभिनेता अक्षय कुमार ने रक्षा बंधन के अवसर पर अपनी बहन अलका हीरानंदानी के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, तू मेरी नाल है ते जिंदगी विच सब चंगा मेरी बहन, पहले दिन से ही मेरी ताकत का स्तंभ है #हैप्पीरक्षाबंधन। तस्वीर में अक्षय ने बहन अलका कंधे पर हाथ रखा हुआ है अलका भाई को प्यार से निहारती नजर आ रही है। अक्षय कुमार की बहन अलका लाइमलाइट से कोसों दूर रहती हैं। हालांकि दोनों बहन का रिश्ता काफी मजबूत है।
हम दोनों ने कैथोलिक स्कूल से पढ़ाई की और हमें त्योहार मनाने के लिए एक दिन की छुट्टी नहीं मिली।” इतना ही नहीं उन्होंने बताया था कि, बहन जब राखी बांधती थीं तो वह पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते थे। वह आज भी इस रस्म को निभाते हैं। वह अपनी बहन के घर जाकर उनसे राखी बंधवाते हैं और पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं।
कहां रहती है अक्षय कुमार की बहन
अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया का भाई और भाभी दोनों के साथ मजबूत बॉन्ड है, हालांकि वह मुंबई में नहीं बल्कि दिल्ली में रहती हैं। अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया शादी कर अपना घर बसा चुकी है। उन्होंने साल 2012 में सुरेंद्र हीरा नंदिनी से शादी रचाई थी। अलका के पति सुरेंद्र उनसे लगभग 15 साल बड़े हैं और अलका से शादी से पहले वह एक शादी और कर चुके थे, लेकिन 40 की उम्र में अलका सुरेंद्र को दिल दे बैठी थी।
[metaslider id="347522"]