स्वामी आत्मानंद स्कूल छिन्द की छात्राओं ने छिन्द स्थित रीपा गौठान का किया भ्रमण

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 29 अगस्त 2023/ छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क, रीपा ( छिन्द, सारंगढ़) में स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल छिन्द की छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। जिसमें छात्राओं को रीपा छिन्द में चल रहे सभी उद्यम यूनिट का अवलोकन कराते हुए उद्यम के कार्य, कच्चा माल एवं बनने वाले सामान के बारे में जानकारी दिया गया। साथ ही छात्राओं द्वारा बड़ी ही उत्सुकता पूर्वक सवाल-जवाब भी किया गया।

छात्राओं ने फ्लाई एश यूनिट में कच्चे माल की आवक और बेकरी के सामानों में लगने वाले फ्लेवर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। साथ ही इस शैक्षणिक भ्रमण के अंत में शिक्षकों की टीम एवं छात्राओं ने रीपा की टीम एवं सभी उद्यमियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। ज्ञातव्य है कि छिन्द स्थित रीपा गौठान में बेकरी यूनिट, मशरूम यूनिट, सिलाई प्रशिक्षण यूनिट, वेल्डिंग मशीन यूनिट, फ्लाईएश ईंट निर्माण यूनिट, दोना पत्तल यूनिट, मुर्रा मिल मशीन, चैन लिंकिंग एवं तार फेंसिंग का कार्य एवं गार्डनिंग का कार्य लिया जा रहा है।