धमतरी,29 अगस्त । कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.मण्डल ने अकलाडोंगरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। ग्राम कोड़ेगांव बी. में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के तहत सरपंच सत्यवती सिन्हा की उपस्थिति में टीबी रोग सर्वेक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें सीएमएचओ ने स्वयं मरीजों की जांच किया।
उन्होंने बताया कि जिले में जनवरी 2023 से अब तक टीबी के कुल उपचाररत मरीज 916 हैं। डॉ.मण्डल ने यह भी बताया कि निक्षय पोषण योजना के तहत शासन द्वारा टीबी के मरीजों को इलाज की पूरी अवधि तक पोषण सहायता के रूप में हर महीने 500 रूपये उनके खाते में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किया जाता है। टीबी रोग से संबंधित अधिक जानकारी के लिए निःशुल्क टोल फ्री नंबर 1800116666 और 104 पर डायल किया जा सकता है। साथ ही टीबी आरोग्य ऐप डाउनलोड करके भी जानकारी ली जा सकती है।
टीबी बीमारी के लक्षण के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि दो सप्ताह से अधिक बलगम के साथ खांसी, खून का आना, शाम व रात को बुखार ना रहना, भूख कम लगना, लगातार वजन में कमी आदि टीबी के सामान्य लक्षण हैं। समय पर जांच एवं डॉट्स पद्धति से टीबी रोग पूरी तरह से ठीक हो जाता है। सरकारी अस्पतालों में जांच, उपचार और दवाईयां निःशुल्क दिया जाता है।
[metaslider id="347522"]