मतदाता जागरूकता में नववधुओं का सम्मान कर किया गया जागरूक

महासमुंद, 28 अगस्त  कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक और स्वीप कमेटी के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. आलोक की ओर से भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम अर्थात स्वीप कार्यक्रम के जरिए मतदान के प्रति जागरूकता लाने और निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए जिले में गहन कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। 

इसी क्रम में स्वीप नोडल अधिकारी बद्रिका ध्रुव द्वारा भंवरपुर बसना में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत नववधुओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। जिसमें नववधुओं ने हाथों में मेहंदी रचाकर स्वीप में सहभागिता निभाई और वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाकर मतदान का संकल्प लिया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]