Patna Mahavir Mandir: बिहार में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक खूबसूरत धार्मिक पर्यटक स्थल हैं। यहां हर साल बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रहती है। यह राज्य धार्मिक स्थलों के लिए भी पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। बिहार की राजधानी पटना में कई फेमस मंदिर मौजूद हैं। ऐसे में आज आपको महावीर मंदिर के बारे में बताएंगे।
यह मंदिर पटना जंक्शन के पास स्थित है। महावीर मंदिर देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी काफी मशहूर है। यह हिंन्दुओं की आस्था का सबसे बड़ा केन्द्र है। यह मंदिर बजरंगबली को समर्पित है। यहां साल भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। माना जाता है कि इस मंदिर में सच्चे मन से पूजा-पाठ करने से भक्तों की सारी मनोकामना पूरी होती है।
यह उत्तर भारत का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर में खासकर मंगलवार और शनिवार के दिन भक्तों की बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिलती है। इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां बजरंगबली की दो मूर्तियां एक साथ हैं। इस मंदिर में नैवेद्यम का लड्डू बजरंगबली को भोग के रूप में लगाया जाता है। यह लड्डू काफी स्वादिष्ट होता है। इस प्रसाद को लेकर मान्यता है कि इस लड्डू को खाने से लोग कई गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार, बजरंगबली के दर्शन करने से भक्तों की सारी मनोकामना पूरी होती है।
[metaslider id="347522"]