महिलाओं को अब पुलिस भर्ती में मिलेगा 35% आरक्षण, CM का बड़ा ऐलान

मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान रक्षा बंधन त्योहार से पहले महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम शिवराज सिंह मध्य प्रदेश में आयोजित लाडली बहना योजना कार्यक्रम में ऐलान करते हुए कहा कि अब तक राज्य में थानों में महिलाओं के लिए 30 फीसदी पद आरक्षित था. जिसे बढ़ाकर 35 फीसदी किया जा रहा है.

अब सभी थानों में महिला डेस्क के साथ ज्यादा से ज्यादा महिलाएं होंगी. जिससे महिलाओं के केसों के ज्यादा से ज्यादा सुनवाई हो सके. शिवराज सिंह ने कहा कि हमारी बहाने अब थानों में अपराधियों को ठीक करेंगी और बहन बेटियों को सुरक्षा देगी.