Rakshabandhan Useful Gifts: रक्षाबंधन के आने में बहुत कम दिन रह गए हैं। इस त्योहार को लेकर सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट बहनों में होती है और हो भी क्यों ना? भाइयों से इस मौके पर गिफ्ट्स जो मिलते हैं। वैसे तो सेफ एंड बेस्ट ऑप्शन होता है कैश देने का, जिससे वो अपनी जरूरत का कुछ सामान खरीद सकें, लेकिन अगर आप खुद उन्हें उनकी यूज का कुछ देंगे, तो स्योर इसकी बात ही अलग होगी। यूजफुल गिफ्ट बहनों के लिए आपका प्यार और केयर दर्शाने का बहुत ही बेहतरीन जरिया होते हैं।
व्लॉगिंग किट
अगर आपकी बहन रील्स वगैरह बनाती है, तो आप इस मौके पर उन्हें व्लॉगिंग किट गिफ्ट कर सकते हैं। जिससे उन्हें अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम के लिए रील्स बनाने में मदद मिलेगी। इस किट में ट्राईपोड भी आता है, जिसकी मदद से अलग-अलग एंगल्स से वीडियो शूट किया जा सकता है और फोटो भी ले सकते हैं। किट में माइक्रोफोन भी आता है, जिससे ऑडियो क्वॉलिटी अच्छी होती है।
इंस्टेंट कैमरा
इंस्टेंट कैमरा भी बहनों को गिफ्ट करने के लिए बेस्ट है। इस कैमरे के साथ एक छोटा प्रिंटर आता है जिससे जब चाहे तब आप अपनी पसंद का फोटो प्रिंट करा सकते हैं। ये बहुत ही कंफर्टेबल होता हैं। जिसे कहीं भी कैरी किया जा सकता है। ट्रिप में भारी-भरकम कैमरा ले जाने से कहीं गुना बेहतर है इंस्टैंट कैमरा। अगर आपकी बहन को सेल्फी लेने का बहुत शौक है, तो ये कैमरा उसे जरूर पसंद आएगा।
पर्सनलाइज्ड ट्रैवल मग
गिफ्ट देने के लिए ये ऑप्शन भी है काफी यूजफुल। इसे वो ऑफिस, ट्रैवलिंग कहीं भी कैरी कर सकती हैं। पर्सनलाइज्ड है तो इसमें आप उनका नाम भी लिखवा सकते हैं।
गिफ्ट कार्ड
अगर आपको रक्षाबंधन पर बहनों को क्या दें कुछ भी समझ नहीं आ रहा है, तो आप उसे गिफ्ट कार्ड दे सकते हैं। जिससे वो अपनी मनपसंद चीज़ें खरीद सकें। वो इस गिफ्ट कार्ड को कपड़ों से लेकर मेकअप, फुटवेयर्स किसी में भी यूज कर सकती हैं।
[metaslider id="347522"]