एशियन गेम्स में भारत के कोच बन सकते हैं VVS लक्ष्मण, महिला टीम की किसे मिलेगी जिम्मेदारी?

नईदिल्ली I एशियन गेम्स 2023 का आयोजन इस साल सितंबर-अक्टूबर में किया जाएगा. इस बार पुरुष क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. भारत ने पुरुष टीम का कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को बनाया है. उनके साथ-साथ कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एशियन गेम्स के लिए वीवीएस लक्ष्मण को कोच बना सकता है. महिला टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी ऋषिकेश कानिटकर को जिम्मेदारी दी जा सकती है.

भारत एशियन गेम्स में बी टीम भेजेगा. खबर के मुताबिक बीसीसीआई वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच बना सकता है. लक्ष्मण इससे पहले भी कोच की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. वे बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं. अब कोचिंग में भी अच्छा कर रहे हैं. महिला टीम की जिम्मेदारी ऋषिकेश कानिटकर को दी जा सकती है. पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी कानिटकर भी कोचिंग के मामले में अनुभवी हैं.

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा टीम का हिस्सा हैं. इन खिलाड़ियों ने घरेलू मैचों में अच्छा परफॉर्म किया है. इसके साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग में भी दमदार परफॉर्मेंस दे चुके हैं. प्रभसिमरन सिंह और मुकेश कुमार भी टीम का हिस्सा हैं.

एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया (सीनियर मेंस) टीम : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान , अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

स्टैंडबाय प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन

वीमेंस टीम – हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बारेड्डी

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]