कोरबा,27 अगस्त I राष्ट्रीय ब्राम्हण संघ महिला प्रकोष्ठ कोरबा जिला इकाई द्वारा स्थानीय हरि मंगलम सभागार में सावन महोत्सव “आया सावन झूम के ” का शानदार आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रुप में संस्था की प्रदेश कार्यकारिणी से श्रीमती कामायनी दूबे, पूनम तिवारी,श्रीमती राखी सविता पाण्डेय , श्रीमती सोनल शर्मा आदि विप्र बहनें उपस्थित थीं ।
कार्यक्रम का शुभारंग भगवान परशुरम जी की विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुआ । इस अवसर पर विप्र भगिनियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । नृत्य गीत संगीत , कविता और लतीफों की शानदार प्रस्तुतियों ने इस कार्यक्रम को भव्यता एवम उच्चता प्रदान की । कार्यक्रम का विशेष आकर्षण था कैट वॉक और सावन क्वीन का चुना जाना ।
निर्णायक मंडल जिसमें श्रीमती कामायनी दुबे प्रदेश संरक्षिका ,श्रीमती ऊषा पाण्डेय पूर्व अध्यक्ष,श्रीमती पूनम तिवारी प्रदेश प्रभारी एवं श्रीमती मीनाक्षी तिवारी वर्तमान अध्यक्ष सम्मिलित थीं ने नृत्यसंगीत , ड्रेस कोड और कैट वॉक के आधार पर सावन क्वीन और सावन सुंदरी का चयन किया । इस वर्ष सावन क्वीन के खिताब से श्रीमती राखी सविता पाण्डेय को प्रदान किया गया । श्रीमती सोनल शर्मा को सावन क्वीन का रनर अप खिताब दिया गया जबकि सावन सुंदरी के रुप में श्रीमती रीना मिश्रा को पुरस्कृत किया गया ।
इस रंगारंग और भव्य सावन महोत्सव के आयोजन में सहयोग हेतु संस्था की अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी तिवारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । देर तक चले इस शानदार आयोजन का सफल संचालन श्रीमती ज्योति शर्मा ने किया । इस अवसर पर संरक्षिका श्रीमती ममता दूबे, सचिव श्रीमती संध्या द्विवेदी कोषाध्यक्ष श्रीमती वर्षा मिश्रा, श्रीमती चंद्रबाला शुक्ला सहसचिव, श्रीमती ज्योत्स्ना दांडेकर सह कोषाध्यक्ष , श्रीमती निशिता झा मीडिया प्रभारी एवं अन्य कई विप्र भगीनियां उपस्थित रहीं ।
[metaslider id="347522"]