CG NEWS : बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे सक्ती, भाजपा से टिकट की चाह रखने वाले लोगों की लगी लंबी कतार…

सक्ती,27 अगस्त  भाजपा के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल सक्ती जिला पहुचें हुए है। बृजमोहन भाजपा के संभावित दावेदारों से मिले। बृजमोहन ने 26 अगस्त को सक्ती जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर न केवल पार्टी को रिचार्ज किया, बल्कि सक्ती जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के सियासी माहौल में उफान पर लाने का काम किया है। इस दौरान संभावित प्रत्याशियों ने बृजमोहन अग्रवाल से भेंटकर अपनी-अपनी दावेदारी ठोकी। इनमें पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू, आदिवासी नेत्री विद्या सिदार, किसान नेता कृष्ण कुमार गबेल, संजय रामचंद्र, उमा राजेन्द्र राठौर, अन्नपूर्णा राठौर आदि प्रमुख चेहरे है।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने तीन महीने पहले 21 विधानसभा क्षेत्रों से टिकट घोषित कर दिया। उन्होंने कहा चुनावी समर के लिए हम तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रायपुर साइंस कालेज मैदान में हुई सभा के बाद लगातार बड़े नेताओं के दौरे प्रभारी, सह प्रभारी समेत संगठन का एक्टिव होना चुनावी हलचल को दिखा रहा है। इधर, बृजमोहन अग्रवाल ने सक्ती पहुंचकर पार्टी को रिचार्ज कर दिया है।

पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू ने की दावेदारी…

पूर्व विधायक खिलावन साहू वर्तमान में जमीनी स्तर पर बहुत पसीना बहा रहे है। शादी ब्याह, छठ्ठी, दशगात्र जैसे कार्यक्रमों में पहुंचकर पंगत में बैठकर खाना खाते इन्हें देखा जा सकता है। अपनी दावेदारी दिखाने अपने समाज के लोगों सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकत्र कर बृजमोहन अग्रवाल के सामने अपनी दावेदारी पेश की है।

आदिवासियों की एकजुटता दिखाकर विद्या ने मांगी टिकट…

सक्ती जिले की दिग्गज आदिवासी नेत्री विद्या सिदार ने बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात कर बताया कि आदिवासी समाज के 50 से 60 हजार वोटर्स है। कुछ दिन पहले हजारों की संख्या में विश्व आदिवासी दिवस पर एकत्र हुए थे, जिसे देखने जिले की जनता उमड़ पड़ी थी। इतनी भीड़ आज तक कभी पार्टी के रैली या प्रदर्शन में भी नहीं दिखा है। उन्होंने इस आधार पर अपनी दावेदारी ठोकी है।

दर्जनों भाजपा नेता टिकट के लिए कतार में दिखे…

किसान नेता कृष्ण कुमार गबेल ने बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात कर अपने दावेदारी पेश की, और उन्होंने अपनी राजनैतिक उपलब्धियों को बताया। इसी तरह से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वालों की लंबी कतार देखने को मिली। जिसमें संजय रामचंद्र, उमा राजेन्द्र राठौर, अन्नपूर्णा राठौर सहित दर्जन भर से ऊपर भाजपा नेता कतार में रहे। इस दौरान रामावतार अग्रवाल मांगेराम अग्रवाल अनूप अग्रवाल प्रीतम, सिंह गबेल रामनरेश, यादव संजय अग्रवाल, अमन डालमिया, अंकित अग्रवाल, प्रमेन्द्र सिंह ठाकुर, राजा अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा सुरेंद्र बहादुर से मिलने पहुंचे बृजमोहन…

राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह सक्ती रियासत के राजा रहे है। वो अभिवाजित मध्यप्रदेश में मंत्री भी रह चुके हैं। यही वजह है कि कोई भी बड़े नेता जब सक्ती पहुंचते है तो वे स्वयं इनके पास मुलाकात करने पहुंचते है। वयोवृद्ध हो चुके सुरेन्द्र बहादुर राजमहल पहुंचने वाले सभी अतिथियों से बड़ी आत्मीयता से मिलते हैं।