कोरबा में समस्त समाज के उत्थान के लिए योजनाबद्ध किया जाएगा कार्य – लखन लाल देवांगन

कोरबा के पंप हाउस स्थित आदर्श श्रमिक भवन में समस्त समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीयों से भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन ने भाजपा कोसाबाड़ी मंडल के पदाधिकारीयों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भेंट किया। इस दौरान विभिन्न समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन अन्य राज्य से प्रवास में पहुंचे भाजपा विधायक गायत्री देवी कोरबा जिला अध्यक्ष राजीव सिंह विधानसभा के विस्तारक जीवन पटेल की उपस्थित में उपस्थिति में यह बैठक हुई। भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन ने समस्त समाज के वरिष्ठ व लोगों से कहा कि एक बार कोरबा विधानसभा सीट से जनआशीर्वाद सेवा का अवसर दें निश्चित तौर पर सभी समाज के उत्थान व प्रगति की दिशा में योजनाबद्ध प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा।

केंद्र की मोदी सरकार समाज के हर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है चाहे वह पिछड़ा वर्ग हो या, सामान्य वर्ग हो, अनेकों ऐतिहासिक निर्णय लिया‌। सबका साथ सबका विकास सबके विश्वास के इस मूल मंत्र के साथ केंद्र की मोदी सरकार काम कर रही है पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता एवं पिछड़ा वर्ग को मेडिकल शिक्षा में 27% आरक्षण, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को भी 10% आरक्षण के साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल में सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग को स्थान दिया गया। जनजाति गौरव दिवस, सामाजिक समरसता दिवस, संविधान दिवस का नामकरण कर सभी वर्गों का सम्मान किया।कार्यक्रम में सतनामी समाज साहू समाज, ब्राह्मण समाज कुर्मी समाज यादव समाज, चंद्रा समाज राजवाड़े समाज केवट समाज सोनी समाज कलार समाज श्रीवास समाज राठौर समाज महंत समाज पटेल समाज बरेठ समाज देवांगन समाज कुम्हार समाज अघरिया समाज वैष्णो समाज छिपिया समाज कश्यप एवं गभेल समाज के वरिष्ठ एवं प्रतिनिधिमंडल उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डॉ आलोक सिंह, प्रफुल्ल तिवारी अजय विश्वकर्मा, दिनेश वैष्णव, सुमन सोनी रमा मिरी राजेश राठौर पंकज देवांगन चंदन सिंह दिनेश गर्ग हितेंद्र सहित कार्यकर्तागण उपस्थित थे।