प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार में ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला हुआ संपन्न 317 मरीज हुए लाभान्वित

हरदी बाजार,26 अगस्त I आयुष विभाग जिला कोरबा छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार पाली ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार में आयुष स्वास्थ्य मेला शनिवार को संपन्न हुआ जिसमें 317 मरीज लाभान्वित हुए यह मेला जिला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार जैन के मार्गदर्शन से शिविर प्रभारी आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गणेश राम प्रभुवा के द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सको के सहयोग से शिविर सम्पन्न हुआ इस शिविर में वात रोग ,चर्म रोग, प्रतिस्याय, बवासीर ,भगंदर, उच्च रक्त चाप,मधुमेह, जैसे विभिन्न बीमारियों का निदान एवं चिकित्सा किया गया साथ ही मौसमी संक्रामक बीमारियों जैसे आई फ्लू,मलेरिया,डेंगू,उल्टी दस्त से बचने के उपाय व सुझाव दिया गया इस दौरान निम्न विशेषज्ञ चिकित्सको ने अपनी सेवाएं दी जिसमे डॉ ए एन कंवर,डॉ सीमा पाटले (एम डी),डा आलोक तिवारी (एम डी),डा स्मृति चंद्राकर (एम डी),डा टिकेंद्र वर्मा (होम्यो),डा गणेश राम प्रभुवा शिविर प्रभारी व आयुष चिकित्सा अधिकारी,डॉ युधेश सांडे उपस्थित थे,प्रेमचंद पात्रे(फार्मासिस्ट),प्रेमचंद कश्यप (फार्मासिस्ट), योगेश नेताम (फार्मासिस्ट) का विशेष योगदान रहा ।।