प्रलेस राष्ट्रीय अधिवेशन में लेखक सुरेश रोहरा के उपन्यास का विमोचन संपन्न

बिलासपुर,26 अगस्त । देश में साहित्यकारों की प्रतिनिधि संस्था प्रगतिशील लेखक संघ का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन जबलपुर, मध्य प्रदेश में आयोजित किया गया। जहां देश के अनेक दिग्गज साहित्यकारों ने शिरकत की जिनमें सर्व प्रमुख कवि नरेश सक्सेना थे। इसके साथ ही अनेक राज्यों से प्रतिनिधियों एवम लेखकों ने शिरकत की जिनमें पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा, असम, मणिपुर, बिहार मध्य प्रदेश आदि थे।

अधिवेशन में देश के मशहूर व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई की जन्म शताब्दी के समय लेखक सुरेशचन्द्र रोहरा के महत्त्वपूर्ण उपन्यास जैसे जल बिन मछली का विमोचन संपन्न हुआ । लेखक श्री रोहरा ने बताया उपन्यास में जीवन का सच जिंदगी की तल्ख़ सच्चाई कृति में‌ रेखांकित यह एक हौलनाक कथानक है जो पाठकों को द्रवित कर देता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह सिरसा छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रगतिशील लेखक संघ की अध्यक्ष नथमल शर्मा,निखत आरा शाहीन तेलंगाना, कुलदीप सिंह दीप पंजाब, प्रिय दर्शन मालवीय इलाहबाद , महासचिव परमेश्वर वैष्णव , प्रगति शील लेखक संघ कोरबा के संरक्षक शिव शंकर अग्रवाल एवं श्याम बिहारी सिंह बनाफर आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ लेखक शैलेंद्र शैली ने किया। जैसे जल बिनु मछली रोहरा के उपन्यास विमोचन पर वरिष्ठ लेखक सर्व श्री राकेश अचल, ग्वालियर ,डॉक्टर टी महादेव राव, विशाखापत्तनम, मधुसूदन आत्मीय, बिहार, भास्कर चौधरी, कामेश्वर पांडेय घनश्याम तिवारी, राजेश सक्सेना, सनंददास दीवान एवं स्थानीय इकाई प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस दनियालपुरी , सचिव हरिराम चौरसिया ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]