उज्जैन में हैं ऋणमुक्तेश्वर महादेव, यहीं राजा हरिशचंद्र ऋण से हुए थे मुक्त…

उज्जैन। जूना सोमवारिया के समीप श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव का अत्यंत प्राचीन मंदिर है। वर्षभर भक्त यहां भगवान के दर्शन पूजन करने आते हैं। श्रावण मास में बड़ी संख्या में भक्त यहां दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे हैं।

मंदिर का इतिहासश्री ऋण मुक्तेश्वर महादेव का मंदिर अत्यंत प्राचीन है। मान्यता है राजा हरिशचंद्र यहां ऋण मुक्त हुए थे। भगवान श्रीकृष्ण ने यहां सुदामाजी को श्री शिव सहस्त्रनामावली सुनाई थी।

मंदिर की विशेषता

ऋणमुक्तेश्वर महादेव का मंदिर मोक्षदायिनी शिप्रा के तट पर एक वृक्ष ने नीचे स्थित है। इस मंदिर के समीप हनुमानजी का एक मंदिर है, यहां हनुमानजी के पुत्र मकरध्वज की मूर्ति के दर्शन भी होते हैं। भक्त ऋण मुक्ति के लिए भगवान ऋणमुक्तेश्वर को पीली पूजन सामग्री अर्पित करते हैं।

श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव का मंदिर अत्यंत प्राचीन व धार्मिक महत्व का है। भगवान के दर्शन से मनुष्य को ऋणों से मुक्ति मिलती है। – पीर रामनाथजी महाराज, महंत

भगवान ऋणमुक्तेश्वर महादेव के दर्शन से भक्त ऋण से मुक्त हो जाते हैं। इसी मान्यता के चलते देशभर से बड़ी संख्या में भक्त यहां आते हैं।– वीरेंद्र परमार, भक्त