LIC ने Jio Financial Services में 6.66 प्रतिशत हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण, RIL के डीमर्जर से मिला स्टेक

LIC Acquired 6.66% Stake in Jio Financial Services: जीवन बीमा निगम (LIC) ने मंगलवार को कहा कि उसने मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप की अलग हुई गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवा इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 6.66 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। एलआईसी ने अपने नियामक फाइलिंग में बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के डीमर्जर के वक्त कंपनी ने 6.66 फीसदी की हिस्सेदारी ले ली थी।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर कल बाजार में लिस्ट हुआ

बीते दिन जियो फाइनेंशियल सर्विसेज 21 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुआ है। आपको बता दें कि कंपनी का बाजार पूंजीकरण लगभग 1.60 लाख करोड़ रुपये है। एलआईसी ने बताया कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के अधिग्रहण की लागत रिलायंस इंडस्ट्रीज के डीमर्जर लागत का 4.68 फीसदी है। एलआईसी ने यह अधिग्रहण नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के डीमर्जर के जरिए किया है।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर बीएसई पर लगातार दूसरे सत्र में निचली सर्किट सीमा को पार किया है। कंपनी के शेयर 4.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 239.20 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। 21 अगस्त को, बीएसई पर शेयर 265 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो 261.85 रुपये के मुकाबले 1.20 प्रतिशत अधिक है। ये पिछले महीने आयोजित एक विशेष मूल्य खोज सत्र में तय की गई कीमत थी। इसके बाद कंपनी के स्टॉक 3.85 फीसदी गिरकर 251.75 रुपये पर पहुंच गया। यह निचली सर्किट सीमा है। खबर लिखते वक्त जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 12.45 अंक गिरकर 236.45 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का कारोबार

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की फाइनेंसियल सर्विस कंपनी है। इसके पास इंश्योरेंस और म्युचूअल फंड्स का लाइसेंस है। इसके अलावा 6 कंपनियों में होल्डिंग भी है। यह 6 कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स (RIIHL), रिलायंस पेमेंट सॉल्यूशंस, रिलायंस रिटेल फाइनेंस, जियो पेमेंट्स बैंक, जियो इंफॉर्मेशन एग्रीगेटर सर्विस और रिलायंस रिटेल इंश्योरेंस ब्रोकिंग लिमिटेड है।