वर्ल्ड कप 2023 का खुमार चढ़ने लगा है। 5 अक्टूबर से भारत की धरती पर टूर्नामेंट की शुरुआत होनी है। 50 ओवर के विश्व कप में कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर फैन्स की निगाहें रहने वाली हैं। विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। वहीं, हर बार वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ने वाले मिचेल स्टार्क पर भी नजरें रहेंगी। इस बीच, भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने उन पांच प्लेयर्स के नाम का खुलासा किया है, जो इस मेगा इवेंट में अपने प्रदर्शन से महफिल लूट सकते हैं।
कोहली का होगा हल्ला
शिखर धवन के अनुसार, वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली जमकर गदर मचा सकते हैं। धवन ने कहा, “मेरी पहली पसंद जाहिर तौर पर विराट कोहली होंगे। वह विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं और वह काफी रन भी बना रहे हैं।
हिटमैन मचाएंगे धमाल
शिखर धवन ने कोहली के बाद अपनी लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा को रखा है। गब्बर के मुताबिक, हिटमैन इस मेगा इवेंट में बल्ले से खूब तबाही मचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रोहित ने आईसीसी टूर्नामेंट में काफी रन बनाए हैं और वह बड़े मैच के प्लेयर हैं।
मिचेल स्टार्क से सावधान
शिखर धवन का कहना है कि वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी गेंद से कहर बरपा सकते हैं। गब्बर ने कहा कि स्टार्क दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। स्टार्क का प्रदर्शन आईसीसी टूर्नामेंट में वैसे भी काफी दमदार रहा है।
राशिद पर भी रखनी होगी नजर
गब्बर के अनुसार, अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान से भी वर्ल्ड कप 2023 में बल्लेबाजों को बचकर रहना होगा। धवन ने बताया कि राशिद का चुनाव उन्होंने उनके मिस्ट्री एक्शन की वजह से किया है। सलामी बल्लेबाज के अनुसार, भारत की धरती पर राशिद काफी कारगर साबित होंगे।
रबाडा करेंगे काम तमाम
शिखर धवन का मानना है कि कगिसो रबाडा भी वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं। गब्बर के मुताबिक, रबाडा अपनी अतिरिक्त पेस और बाउंस की वजह से बल्लेबाजों का जीना हराम करेंगे।
[metaslider id="347522"]