नहटौर। गांव के निकट तालाब किनारे पेड़ पर बैठे गुलदार को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों का शोर सुनकर गुलदार खेतों में भाग गया। गांव में गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में तालाब के किनारे एक पेड़ पर कुछ ग्रामीणों ने गुलदार बैठा हुआ देखा। पेड़ पर गुलदार बैठे होने की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया दर्जनों की संख्या में ग्रामीण लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए। शोर सुनकर गुलदार पेड़ से कूदकर खेतों की ओर भाग गया।
उधर गांव में गुलदार आने की खबर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण अकेले जंगल जाने से डर रहे हैं। किसानों का कहना है कि जंगल में गुलदार आने से खतरा बना हुआ है इसलिए किसान समूह बनाकर चारा आदि लेने के लिए जंगल जा रहे हैं।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]